लूट के खुलासे की मांग को लेकर करप्शन फ्री इण्डिया संगठन ने किया दनकौर कोतवाली का घेराव
दनकौर। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर के नेतृत्व में हतेवा गाँव की बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट के सिलसिले में दनकौर कोतवाली का घेराव करते हुए लूट के खुलासे की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ.प्रवीण भारतीय ने बताया कि 9 अगस्त को दनकौर कोतवाली क्षेत्र के हतेवा गाँव की एक बुजुर्ग महिला झाजो के साथ दनकौर कस्बे में 34 हजार की लूट हो गयी थी। जिसमे पुलिस ने थाने में मुकदमा भी दर्ज किया था।किन्तु पुलिस एक सप्ताह बाद भी लूट का खुलासा नही कर पायी। पीड़ित बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे ने भी अत्याचार करते हुए उसे घर से यह कहकर निकाल दिया कि पहले 34 हजार रुपये लेकर आओ।
आज इसी सिलसिले में संगठन के कार्यकर्ताओ ने दनकौर थानाध्यक्ष फरमूद अली पुंडीर व जांचकर्ता दरोगा पीतम सिंह से मुलाकात करके लूट के खुलासे की मांग की गयी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।संगठन के संस्थापक आलोक नागर ने कहा कि क्षेत्र में लूट की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है।जिनपर अंकुश लगना चाहिए। जिससे क्षेत्र में शांति कायम हो सके व् एक उन्होंने पुलिस को लूट के खुलासे के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए कहा की यदि लूट का खुलासा एक सप्ताह में नही हुआ तो संगठन धरने-प्रदर्शन को बाध्य होगा।
इस पर थाना अध्यक्ष फरमूद अली पुंडीर ने कहा कि बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट का एक सप्ताह में खुलासा करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर,संस्थापक आलोक नागर , मनीष भाटी बी.डी. सी.,बृजेश भाटी,राकेश नागर,रवि भाटी,राजे प्रधान,संदीप फौजी,प्रदीप नागर,दीपक नागर,अर्जुन कसाना,कुलदीप दायमा,,नरेंद्र,राहुल नागर,गौरव,मुन्ना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। — रिपोर्ट : शफ़ी मोहम्मद सैफी