एटीएम ठग गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

  • एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने वाला अंतरराजीय गैंग का पर्दाफाश
  • 7 ठग गिरफ्तार
  • एटीएम, एक कार सहित करीब 4 लाख की नगदी बरामद

नोएडा कोतवाली 58 की पुलिस ने एटीएम कार्ड को बदलकर दो हजार से ज्यादा लोगों के खातों से करोड़ों रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सात ठगों को गिरफ्तार किया है। इस अंतरराजीय गैंग को आज दोपहर में आईआईएम लखनऊ के पास स्टेट बैंक एटीएम, सैक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई करीब चार लाख की नगदी, एक्सेप्ट कार सहित विभिन्न कंपनी के साथ 107 एटीएम कार्ड बरामद की है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े राकेश उर्फ अब्बास, मोहित, चंदन, राजीव, हरेंद्र, सौरभ और मनीष शातिर किस्म के ठग है। ये गिरोह एटीएम के पास डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करता था। एडिशनल सीपी (लॉं एंड ऑर्डर ) लव कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-62 गोल चक्कर स्थित एक अंतरराज्यीय गिरोह के कई बदमाश ठगी की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एडिशनल सीपी ने बताया कि ये गैंग एटीएम में जाकर लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल लेते हैं। पुलिस ने आरोपियों से ठगी के 4.02 लाख, विभिन्न बैंकों के 107 डेबिट कार्ड, चोरी के 4 पर्स व एक कार बरामद की है। जांच के दौरान सामने आया है कि गिरोह पिछले करीब पांच साल से वारदात को अंजाम दे रहा था। गिरोह के तीन साथी अभी फरार है। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही हैं।

लव कुमार ने बताया गिरोह अधिकतर ऐसे एटीएम बूथ पर लोगों को निशाना थे जहां पर भीड़ कम होती थी। यहां पर आरोपी एटीएम से बंद होने की सूचना का पर्चा हटा देते थे। जब कोई ग्राहक पैसे निकालने आता था तो उसकी मदद करने के बहाने डेबिट कार्ड बदल कर समान बैंक का कार्ड उसे दे देते थे। फिर पीड़ित के खाते से रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने भी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मनीष जेब कतरा है। वह भीड़भाड़ में लोगों की जेब काट कर पर्स को चोरी करता है। फिर पर्स से डेबिट कार्ड निकालकर अपने साथी सौरभ व हरेंद्र को 400 से 500 रुपये में बेचता था। इसके अलावा आरोपी अन्य लोगों से भी पुराने डेबिट कार्ड खरीदते थे। फिर सौरव व हरेंद्र अपने बॉस आरोपी अब्बास व मोहित को कार्ड दे देते थे।

यह भी देखे:-

माॅल के बाहर से दो कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
मासूम से भीख मांगवाने के लिए अपहरण, आरोपी महिला गिरफ्तार
अंजलि राठौर का हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बाहर
कुख्यात अनिल दुजाना ने दिल्ली में किया सरेंडर
लग्जरी गाड़ी वाले शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
थाना भी महफूज नहीं, चुनाव के समय थाने में जमा कराई गई कर्नल की पिस्टल गायब
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ शातिर बदमाश 
सांप के जहर का नशा, बिग बॉस विजेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 5 गिरफ्तार
नववर्ष के जश्न के पहले प्रशासन ने चलाया शराब तस्करों के खिलाफ अभियान
कलियुगी मामी समेत दो गिरफ्तार , भांजी का कराया था रेप
प्लाट पर सो रहे युवक को मारी गोली
वांटेड ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सालों से ढूंढ रही थी पुलिस
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पर मिली एक लहूलुहान महिला, एक आटो चालक ने महिला को हॉस्पिटल में भर्त...
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत  
बड़ी लापरवाही बरतने पर थानध्यक्ष लाइन हाज़िर , नोएडा -ग्रेटर नोएडा के इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,
सीएनजी पम्प पर बदमाशों का धावा, डाली डकैती