द्रोण मेला देखने उमड़ी भीड़, आज से शुरू होंगी कुश्तियां
दनकौर। गौतम बुद्ध नगर की महाभारत कालीन नगरी दनकौर में आजकल द्रोण मेला चल रहा। मेले का मुख्य आकर्षण कुश्तियां है जो आज से शुरु होंगी। 4 दिन तक चलने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
19 अगस्त को बड़ा दंगल है व 20 अगस्त को महिला कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है।
20 अगस्त को यहां पर योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण के आने की पूरी संभावना है। इस बारे में द्रोण मेला समिति के मीडिया प्रभारी पवन खटाना और ध्रुव गर्ग ने बताया की विशाल दंगल में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाएंगे जिसके लिए प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है।
यह मेला जिसमें रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार की रात द्रोण नाट्यशाला पर भगवान श्री कृष्ण की लीला पर्दे पर दिखाई गई। इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। दनकौर में चल रहे इस मेले के दौरान सामाजिक संगठन दनकौर विकास परिषद के अनिल गोयल ने मेले के दौरान बिजली आपूर्ति सुधारने की मांग की है। उनका कहना है कि बिजली विभाग मेले के दौरान 24 घंटे आपूर्ति करें।