JewarAirport के लिए ज्युरीख इंटरनेशनल एजी और नियाल के बीच CONCESSION AGREEMENT हस्ताक्षर हुआ
नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड आफिस, ग्रेटर नोयडा, 07 अक्टूबर, 2020। उत्तर प्रदेश सरकार ने नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विकास के लिए आज जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल ए.जी के प्रतिनिधियों के साथ कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। इस कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर डाॅक्टर अरुण वीर सिंह, सीईओ, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) एवं श्री क्रिस्टोफ श्नेलमैन, चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में किए गए। इन गणमान्य सदस्यों में श्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार; श्री सुरेंद्र सिंह, निदेशक, नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार; श्रीमती रितु महेश्वरी, सीईओ, नोयडा एवं निदेशक, एनआईएएल; श्री नरेंद्र भूषण, सीइओ, ग्रेटर नोयडा एवं निदेशक, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड; श्री शैलेंद्र भाटिया, नोडल आॅफिसर, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर तथा श्रीमती किरन के जैन, चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर एवं श्री शोभित गुप्ता, हेड, लीगल, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल थे। इस कंसेशन एग्रीमेंट द्वारा जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल को चालीस सालों की अवधि के लिए नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिज़ाईन, निर्माण व संचालन करने का लाईसेंस मिल गया है।
नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत विकसित किया जाएगा। वर्ष 2024 में शुरू होने वाला नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारतीय संस्कृति व आतिथ्य का संगम स्विस प्रौद्योगिकी व प्रगुणता के साथ करेगा। भारत का सबसे नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तीव्र, प्रभावशाली प्रक्रियाओं द्वारा यात्रियों, एयरलाईंस एवं पार्टनर्स को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा। नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्णतः डिजिटल रूप से संचालित होगा और सुरक्षित व संपर्करहित यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को कस्टमाईज़्ड कमर्शियल सुविधाएं प्रदान करेगा। नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा, जो सतत एविएशन के लिए नया मापदंड स्थापित करेगा।
श्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचे का विकास आर्थिक पुनः प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है, जो न केवल राज्य, अपितु पूरे देश का विकास करेगा। नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण राज्य में नौकरियों का सृजन कर आर्थिक वृद्धि करेगा तथा आने वाले सालों में घरेलू व ग्लोबल निवेशकों के लिए यह राज्य सबसे चहेता गंतव्य बन जाएगा। हम इस मेगा प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल की टीम के सहयोग के लिए उत्साहित हैं, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।’’
श्री डेनियल बर्चर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एशिया) ने कहा, ‘‘कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 2024 में पहले चरण का विकास पूरा होने के बाद, हम 12 मिलियन यात्रियों की क्षमता प्रदान करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के साथ साझेदारी में जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल इस एयरपोर्ट को भारतीय वायु परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए आशान्वित है। यह यात्रियों व लाॅजिस्टिक्स पार्टनर्स के लिए आसान इस्तेमाल (ईज़ आॅफ यूज़) का एक मापदंड होगा। हम भारत के विकास में एक भरोसेमंद साथी बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत के एविएशन उद्योग के विकास में निवेश व भाग लेने के अपार अवसर देख रहे हैं।’’
डाॅक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) ने कहा, ‘‘हमें नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम शुरू करने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के साथ कंसेशन एग्रीमेंट करने की खुशी है। यह विश्वस्तरीय एयरपोर्ट न केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र को अन्य घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय स्थानों से जोड़ेगा, अपितु दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अतिरिक्त क्षमता भी प्रदान करेगा। हम मिलकर भारत के इस अग्रणी एयरपोर्ट का निर्माण करने के लिए उत्साहित हैं, जो गुणवत्ता, प्रगुणता, प्रौद्योगिकी व सततता का उदाहरण स्थापित करेगा। हम इस विश्वस्तर की सुविधा का निर्माण कार्य मिलकर शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’
पिछले साल नवंबर में जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल ए.जी (जैडएआईए) ने ग्रेटर नोयडा में 40 साल की अवधि के लिए एयरपोर्ट बनाने व संचालित करने का काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया। जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल ए.जी को इस साल मई में जेवर में नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विकास करने के लिए गृह मामलों के केंद्रीय मंत्रालय से सिक्योरिटी क्लियरेंस प्रदान किया गया था।
जुरिक एयरपोर्टफ्लुगाफेन जुरिक एजी एक सूचीबद्ध कंपनी है, जो स्विस काॅन्फेडरेशन के विविधीकृत व्यवसाय एवं लाईसेंसी के रूप में जुरिक एयरपोर्ट का संचालन करती है। 1700 कर्मचारियों के कार्यबल के साथ कंपनी ने 2019 में 1210.1 मिलियन सीएचएफ का टर्नओवर निर्मित किया। इसके 33.3 प्रतिशत शेयर कैंटन के पास तथा 5 प्रतिशत शेयर जुरिक शहर के पास हैं। जुरिक एयरपोर्ट दुनिया के लिए स्विट्जरलैंड का द्वार है। 2019 में इस एयरपोर्ट से होकर 31 मिलियन से ज्यादा लोगों ने आवागमन किया। यह इस क्षेत्र का न केवल सबसे महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र, अपितु प्रमुख भेंट स्थल भी है। लगभग 27000 लोगों को रोजगार देने वाली 280 कंपनियों के साथ इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का मुख्य चालक जुरिक एयरपोर्ट है।
नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का गठन 28.08.2018 को उत्तर प्रदेश सरकार (नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा), नोयडा, ग्रेटर नोयडा एवं यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथाॅरिटी (यीडा) के बीच 37.5ः37.5ः12.5ः12.5 के अनुपात में संयुक्त उपक्रम के रूप में किया गया। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थापित करना एवं एविएशन से संबंधित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना है। कंपनी की मौजूदा अधिकृत पूंजी 10,000 करोड़ रु. है। कंपनी के व्यवसाय व संचालन का प्रबंधन बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स करते हैं, जिनमें शामिल हैंः1. चीफ सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश सरकार चेयरमैन2. सीईओ, नोयडा निदेशक3. सीईओ, ग्रेटर नोयडा निदेशक4. सीईओ, यमुना एक्सप्रेसवे डेवलपमेंट अथाॅरिटी निदेशक5. सेक्रेटरी (या उनके द्वारा नामांकित अधिकारी) इन्फ्रास्ट्रक्चर निदेशकएवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार6. सेक्रेटरी (या उनके द्वारा नामांकित अधिकारी) वित्त विभाग, निदेशकउत्तर प्रदेश सरकार 7. निदेशक, नागरिक उड्डयन, उत्तर प्रदेश सरकार निदेशक