महेंद्र सिंह टिकैत जी की 85 वीं  जयंती  किसान जागृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: किसानों के मसीहा भारतीय किसानों के संस्थापक महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी की 85वीं  जयंती पर आयोजित किसान जागृति दिवस कार्यक्रम में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह यमुना विकास प्राधिकरण के एसीईओ  रविंद्र कुमार डीसीपी राजेश कुमार एडिशनल डीसीपी  रणविजय सिंह ओएसडी ग्रेटर नोएडा सचिन कुमार एसीपी विमल कुमार सपा नेता नरेंद्र नागर प्रबंधक अशोक कुमार सक्सेना प्रबंधक अजय कुमार दनकौर थाना इंचार्ज अनिल कुमार पांडे चौकी इंचार्ज दिनेश संदीप गहलोत कपिल देव संजय सिंह सहित दर्जनों अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन की योद्धाओं राष्ट्रीय सचिव बाबा लज्जा राम प्रधान जी की अध्यक्षता में प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना जी के संचालन एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष अनित कसाना एवं नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना रजनीकांत अग्रवाल सुनील प्रधान एवं संदीप जैन के संयोजन में महात्मा टिकैत की जयंती पर सुबह हवन कर उनके चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित किए क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र  सिंह ने कहा मैं महात्मा टिकैट जी के इस जयंती के अवसर पर आप सभी किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूं आपकी बात को एवं आपकी समस्या को जो 64.7 प्रतिशत आबादी आदि समस्याओं को सरकार के द्वारा जल्द ही निस्तारित कर आऊंगा यमुना विकास प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र कुमार जी ने कहा यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को कमर्शियल योजनाओं में भी आरक्षण दिया जाएगा तथा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों के बच्चों को रोजगार के लिए उसमें लगने वाली हर इंडस्ट्रीज में 25% भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी डीसीपी राजेश कुमार एवं एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने भी क्षेत्रीय किसानों को पूर्ण रूप से अस्वस्थ किया कि हम आपकी सुरक्षा एवं प्रशासन की तरफ से आपको किसी तरीका की भी कोई परेशानी नहीं आने देंगे किसानों के समाधान लिए हमेशा अधिकारियों के दरवाजे खुले रहेंगे संचालन कर रहे पवन खटाना ने कहा की क्षेत्रीय विधायक और हमारे बीच के अधिकारी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें किसानों को उनकी जमीन का 64 .7% मुआवजा एवं उनके घरों की छत जो उनकी आबादी जहां पर है जैसी है के आधार पर छोड़ी जाए सुभाष चौधरी ने कहा उपरोक्त सभी समस्याओं को सरकार एवं सरकार के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समय रहते हुए निस्तारित करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन करके आदरणीय टिकैत साहब के मार्गों पर चलकर किसानों को उनका हक दिलाएंगे जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन को मजबूत करें और आंदोलन के लिए हर समय तैयार रहें जैसे ही कोविड-19 महामारी से देश में कुछ छूट मिलेगी तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर लज्जाराम प्रधान, पवन खटाना, सुभाष चौधरी, अनित कसाना, सुनील प्रधान, फिरे राम तोगर, शमशाद सैफी, परविंदर अवाना, सुरेंद्र नागर, मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, राजे प्रधान, रजनीकांत अग्रवाल, अनिल खटाना, संदीप खटाना, गजेंद्र चौधरी, रविंदर भगत जी, विपिन नंबरदार, योगी नंबरदार, इंदरजीत कसाना, संदीप जैन, बेली भाटी, अमित डेढ़ा, भरत सिंह, विपिन तवर, महेश खटाना, ओमी, अनिल, विनोद प्रधान, धीरेंद्र नंबरदार, प्रमोद सफीपुर, जगत प्रधान, पंकज नागर, धर्मपाल स्वामी, देवी राम, सुभाष, भिकारी प्रधान, चाहत मास्टरजी, चंद्रपाल बाबूजी, सुरजन सिंह, रमेश पंडित जी, संजय रामपुर, विकास नीमका, महेश चौराली, लाला चौधरी, जगपाल नेता, सचिन नागर, जयप्रकाश आर्य,अशोक भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे .

यह भी देखे:-

जीएल बजाज में पीजीडीएम बैच 2021-23 के छात्रों के लिए "ई-सेल का परिचय" का आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ, डीएम सुहास एल वाई ने जागरुकता वाहन को दिखायी झंडी
बीटेक  छात्र समेत सात लोगों ने की ख़ुदकुशी 
चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर बैठक,  27 अक्टूबर को होगी कलम दावत  की पूजा
बिलासपुर कस्बे में बूढ़े बाबा के मेले में उमड़े हजारो श्रद्धालु,सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रही अलर्ट
तीन सौ किलोग्राम भार उठा कर ग्रेनो के नवनीत भाटी बने चैम्पियन
यमुना प्राधिकरण ने पत्रकार उपवन में शुरू किया वृक्षारोपण अभियान, अधिकारियों के साथ पत्रकार हुए शामिल
स्टोर मैनेजर को कार से कुचलने का मामला, मामला परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ की मांग की
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट, पिछले 24 घण्टे में मील सर्वाधिक मरीज
राजस्थान: क्यों विवाह पंजीकरण कानून संशोधन पर मचा है विवाद
निकाय चुनाव : प्रचार के लिए मीडिया प्रमाणन समिति से लेनी होगी अनुमति
हिंदी पर हमें गर्व है
ब्रम्हचारी कुटी में रुद्राभिषेक, अखण्ड पाठ के साथ हुआ भंडारा
ग्रेटर नोएडा : साईं बाबा की आज निकलेगी पालकी यात्रा
कैप्टन एकेडमी स्कूल में ह्यूमन टच फाउंडेशन ने मनाया पृथ्वी दिवस, आर्मी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ...
ग्रेटर नोएडा में लावणी द्वारा "हाट दिवाली फेस्ट" 29 सितम्बर से