श्री दशरथ ट्रस्ट (रजि.) द्वारा मंदिर प्रांगणों में किया गया वृक्षारोपण
ग्रेटर नोएडा : श्री दशरथ ट्रस्ट (रजि.) सेवा भाव संस्थापक पं.मुर्तिराम,आनन्द बर्द्धन नौटियाल एवं श्रीमती राधा देवी जी के सान्निध्य में दो दिवसीय 2/अक्टुवर 2020 एवं 3/अक्टुवर /2020 को ग्रेटर नौएडा के मन्दिरों के प्रागणो में पारिजात, बड, पीपल, बेल आदि के 200 फलदार वृक्ष लगायें गए।
संस्थापक पंं.मूर्तिराम,आनन्द वर्द्धन नौटियाल ने कहा की हम पर्यावरण बचाने व पक्षीयों के लिए फल के माध्यम से भोजन की ब्यवस्था हो ओर हम ऐसा एक पेड लगायें जीनसे हमारी पृथ्वी पर जो पानी की कमी हो रही है उसे सन्तुलित बनाने में हम सभी अपनी अपनी सहभागिता दे सकें। आज तक हम सभी मानव और पशुओं का भण्डार करते आऐ है।
कभी सोचा है इस पर्यावरण मे एक पक्षी भी है जो हम मानव से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देती है।
फल को खाकर अन्य जगह पर विखरते रहतें हैं।
हम सभी संकल्प ले कि पक्षियों के भण्डार हेतु फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प ले।
हमारे मृत्यु के बाद भी पक्षियों का भण्डार चलता रहे।
इस पुन्य कार्य मे हम सभी अपनी सहभागिता बढाये।इस विचार धारा को आम जन मानस तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें।श्री दशरथ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती राधा देवी जी ने कहा की हम अपनी संस्कृति को सनातन धर्म के अनुसार जैसे पारिजात,बड,पीपल,बेल इत्यादि जो पूजनिय पेड है वह हमारे हिन्दु धर्म के अनुसार इन पेडों का अलग अलग महत्व है जैसे बड आमावश्य, में बड वृक्ष का पूजन एवं श्रावण व माघ मास मे बेल पत्रों से भगवान शिव जी का पूजन करतें हैं।इस पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर हमे वृक्षा रोपहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।श्री दशरथ ट्रस्ट के संस्थापक पं मूर्तिराम आनंद वर्धन नौटियाल ने सभी सहयोग कर्ता सदस्यों का ऋषिकेश से आये हुये सदस्य श्री द्रवीन कुडियाल जी दिल्ली से आये श्री मनीष रतुडी जी श्री राधाकृष्ण रतुडी जी हिमाचल प्रदेश से श्री रघुवीर चन्द्र शर्मा जी मध्य प्रदेश से श्री रविकान्त चौरसिया जी ग्रेटर नौएडा अल्फा 2 से श्री दिनेश लमकोटी जी सेक्टर -36 से श्री ओमवीर सिंह राणा जी बीटा- 2 से श्री धर्मेन्द्र पाल जी ओमिक्रोन -3 से श्री नीरज पाण्डे जी श्री प्रकाश आडथिया जी श्री अजीत कुमार सिंह जी म्यू-1 से श्रीमती फोलिक्सी गुप्ता जी जीटा-1से श्री कुलवंत सिंह रवात जी श्री यश वर्धन जी कुमारी अंशिका वर्द्धन जी आदि सभी सहयोग कर्ताओं को सम्मान पत्र दे कर पुरस्कृत किया तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
फल को खाकर अन्य जगह पर विखरते रहतें हैं।
हम सभी संकल्प ले कि पक्षियों के भण्डार हेतु फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प ले।
हमारे मृत्यु के बाद भी पक्षियों का भण्डार चलता रहे।
इस पुन्य कार्य मे हम सभी अपनी सहभागिता बढाये।इस विचार धारा को आम जन मानस तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें।श्री दशरथ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती राधा देवी जी ने कहा की हम अपनी संस्कृति को सनातन धर्म के अनुसार जैसे पारिजात,बड,पीपल,बेल इत्यादि जो पूजनिय पेड है वह हमारे हिन्दु धर्म के अनुसार इन पेडों का अलग अलग महत्व है जैसे बड आमावश्य, में बड वृक्ष का पूजन एवं श्रावण व माघ मास मे बेल पत्रों से भगवान शिव जी का पूजन करतें हैं।इस पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर हमे वृक्षा रोपहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।श्री दशरथ ट्रस्ट के संस्थापक पं मूर्तिराम आनंद वर्धन नौटियाल ने सभी सहयोग कर्ता सदस्यों का ऋषिकेश से आये हुये सदस्य श्री द्रवीन कुडियाल जी दिल्ली से आये श्री मनीष रतुडी जी श्री राधाकृष्ण रतुडी जी हिमाचल प्रदेश से श्री रघुवीर चन्द्र शर्मा जी मध्य प्रदेश से श्री रविकान्त चौरसिया जी ग्रेटर नौएडा अल्फा 2 से श्री दिनेश लमकोटी जी सेक्टर -36 से श्री ओमवीर सिंह राणा जी बीटा- 2 से श्री धर्मेन्द्र पाल जी ओमिक्रोन -3 से श्री नीरज पाण्डे जी श्री प्रकाश आडथिया जी श्री अजीत कुमार सिंह जी म्यू-1 से श्रीमती फोलिक्सी गुप्ता जी जीटा-1से श्री कुलवंत सिंह रवात जी श्री यश वर्धन जी कुमारी अंशिका वर्द्धन जी आदि सभी सहयोग कर्ताओं को सम्मान पत्र दे कर पुरस्कृत किया तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
पेड बचाओ पानी बचाओ बेटी बचाओ श्री दशरथ ट्रस्ट (रजि) सेवा भाव पता:सी-38,प्रथम तल,ई डब्लु एस फ्लैट ऑमीक्राेन-3,ग्रेटर नौएडा, गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश 201310 सम्पर्क +91 989 11 00 914 emil:shridashathturst1@gmail. com
यह भी देखे:-
तालाब में डूबने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
विधायिका, कार्य एवं न्याय पालिका में हिंदी को महत्व देंना होगा- धर्मवीर भाटी
पत्रकार को शोक
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में एमएसएमई के द्वारा प्रबंधन विकास कार्यशाला का किया गया शुरुआत
पुलिस एनकाउंटर में तीन बदमाश घायल, सिगरेट गोदाम में डाला था डाका
हिंदी पर हमें गर्व है
अब ऑक्शन से होगा सभी तरह के भूखंडों का आवंटन
केंद्रीय विद्यालय को बंद करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्यवाही : ब्रजनंदन राय एसीपी थर्ड-
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के कई चौकी प्रभारियों का तबादला
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह में रोटरी क्लब ने हेलमेट वितरित किया
तेज रफ्तार कार खाई में जा गिरी, मां बेटे घायल
मोहम्मद शमी के खिलाफ भद्दी टिप्पणियों को लेकर फेसबुक का ऐक्शन, कही ये बात
एसीपी ने आधा दर्जन गाँवो मे लगाई चौपाल,लोगों की सुनी समस्या
जहाँगीरपुर 11 दिवसीय राम कथा का हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
जुनेदपुर गाँव मे करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने मनाई बसन्त पंचमी