स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कल शाम 5.30 बजे वेदार्णा फाउंडेशन द्वारा महालक्ष्मी मिगसुन मिशन सोसाइटी मैं एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी के बच्चे, बूढ़े और जवान सभी तबगै के लोग शामिल हुऐ।
इस अवसर पर योग किर्याओ को करते हुये आई० टी०एस इंजिनीरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक डॉ० कुलदीप मलिक नेे पर्यावरण, शिक्षा, यातायात और भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं से आजादी की बात विस्तार से उपस्थित जन समूह के सामने रखी और सभी को इन समस्याओं के निदान मैं अपना योगदान देने के लिये आग्रह किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह सोच से परे था. कार्यक्रम का समापन राष्टीय गान औऱ देश भक्ति के नारों के साथ किया गया।
इस अवसर पर डॉ०प्रियंका मलिक ने भी जल संरक्षण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुनील कुमार गर्ग, हरनाम सिंह, अलका गर्ग,सोनिया, मोनिका, कुसुम, वन्दना, माला, संगीता, ज्योति आदि का विशैष योगदान रहा।