बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
पटना: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसकी घोषणा भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसका औपचारिक ऐलान हो गया है. महागठबंधन के नेताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. इसमें महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि कुछ वैचारिक मतभेद होते हुए भी एक मजबूत गठबंधन जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां साथ आई हैं. 2015 में महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश उस बहुमत का अपहरण कर लिया गया. नीतीश कुमार ने धोखा देकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार की जनता मौका देगी तो मैं उनके मान सम्मान की रक्षा करूंगा. हम ठेठ बिहारी हैं. जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि बता दें कि मेरा डीएनए भी शुद्ध है. बिहार की आज की सरकार ठहरा हुआ गंदा पानी है. हम लोग बहते हुए नदी का साफ और शुद्ध जल हैं.
2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी 101, जेडीयू 101 और कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जेडीयू तब महागठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन इस चुनाव में वो अपने पुराने साथी बीजेपी के साथ है और NDA का अहम हिस्सा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही NDA इस बार चुनाव लड़ रही है.