व्हाट्सप्प चैट के जरिए लड़कियों से धोखाधड़ी, ब्लैकमेल का धंधा, आरोपी गिरफ्तार
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य- कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य- पुलिस कमिश्नरेट मे उच्चाधिकारी गण के द्वारा चलाये जा रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बीटा 2 की पुलिस टीम के संयुक्त अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सुजीत कुमार उपाध्याय मय फोर्स के दिनांक 29.9.2020 को मुखबिर की सूचना पर दौराने तलाश व दबिश अभि0 थाना बीटा 2 द्वारा अभि0 रवि सिंह पुत्र हरि सिंह नि0 नगला भजा थाना मलावन एटा को सिटी पार्क ग्रे0 नौ0 मय सात आधार कार्ड रवि नाम के अलग अलग नम्बरो के, एक डीएल , एक पैन कार्ड रवि नाम का दो आधार कार्ड अलग अलग नंबर के चार एटीएम कार्ड, दो पेटीएम डेबिट कार्ड , 5 मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनीयो के, व 25 सिम कार्ड अलग अलग कम्पनियो के , एक वाइ फाई डोगल मय जियो कम्पनी का सिम , तीन पैन ड्राइव अलग अलग कम्पनियो के एक वैवकैम व एक डिब्बी जिसमे एक चैन व एक ब्रेसलेटपीली धातु की एक डिजिटल घडी व एक छोटा पर्स जिसमे 8 हजार 105 रु0 के समय करीब 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसको मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी आईडी बनाकर अलग अलग कम्पनियो के सिम खरीद कर अलग अलग मोबाइलो का प्रयोग कर अलग अलग लडकियो से चैट करके धोखाधडी से आर्थिक लाभ अर्जित करता है। तथा लडकियो की मोबाइल फोन पर अश्लील चैट / फिल्म भेज कर ब्लैकमेल करनागिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1. अभि0 रवि सिंह पुत्र हरि सिंह नि0 नगला भजा थाना मलावन एटा
आपराधिक इतिहास का विवरणः- 1. मु0अ0सं0 562/2020 धारा 420,467,468,471 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी –
1. 7 आधार कार्ड , एक डीएल , एक पैनकार्ड
2. 4 एटीएम कार्ड , 2 पेटीएम डेबिट कार्ड
3. 5 मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनियो के
4. 25 सिम कार्ड अलग अलग कम्पनियो के
5. एक वाई फाई डोगल मय जियो सिम
6. तीन पैन ड्राइव अलग अलग कम्पनियो की
7. एक चैन , व एक ब्रेसलैट पीली धातु
8. एक डिजिटल घडी
9. एक उपन्यास (दुनिया का सर्व श्रेष्ठ पुरुष मित्र)
10. एक पर्स जिसमे 8 हजार 105 रु0
गिरफ्तार करने वाला फोर्सः 1. थानाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार उपाध्याय 2. उ0नि0 श्रीअशोक कुमार3. म0उ0नि0 श्रीमति रेखा चौधऱी 4. उ0नि0 श्री अनिल कुमार 5. उ0नि0 श्री सन्दीप कालखंडे6. का0 1625 कुलदीप राठी7. का0 1885 राशिद अली8. म0का0 2559 साधना 9. म0का0 2556 रुबीपाल