बेटी दिवस पर महिला उन्नति संस्था(भारत) के मिशन बेटी अभियान की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा : बेटी दिवस के अवसर पर बिसरख स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिन्द्र मिश्रा ने महिला उन्नति संस्था (भारत) के “मिशन बेटी” अभियान को हरी झण्डी दिखाकर शुरु करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र मे खुद को साबित करते हुए अपना परचम लहरा रही है उसके बावजूद बेटियों के साथ हर स्तर पर भेदभाव निराशाजनक सोच का धोतक है हमें अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित कर आगे आने के मौके देने चाहिये। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि बेटा और बेटी में भेद का ही परिणाम है कि आज देश मे 1000 बेटो पर लगभग 900 बेटियों का रेश्यो है जिसका कारण कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुत्सित मानसिक सोच है। वहीं संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि मिशन बेटी अभियान के तहत बेटियों के जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को लेकर नुक्कड़ नाटक और नारी चौपाल के जरिये लोगों को जागरुक किया जायेगा ।साथ ही बेटियों के जन्म को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये हर रविवार ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र मे जन्मी बच्चियों को जान्सन बेबी किट देकर गौरव दिलाया जायेगा । कार्यक्रम के अन्त में पौधारोपण किया गया। अभियान के दौरान महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, अर्चना गौतम, डा शिल्पी, गीता भाटी, विजय तवर, देवेन्द्र चंदीला, ओमदत्त शर्मा, डा सागर, अनुष्का सिंह, युविका चौधरी, हरेन्द्र आनन्द और अरविंद चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।