विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा लगाया जाएगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर – डॉ. अजय कुमार
ग्रेटर नोएडा : विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा हर महीने फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा जिसमें जरूरतमंद व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी वितरण किया जाएगा. यह संस्था फिलहाल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला में काम कर रही है . जैसे-जैसे लोगों का सहयोग मिलेगा वैसे संस्था का विस्तार किया जाएगा. इस संस्था का विस्तार आने वाले दिनों में देश के हर एक राज्य एवं जिला में होगा यह संस्था गरीब और असहाय लोगों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा तत्पर रहेगा इस संस्था के द्वारा पहले भी कई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य का लाभ मिला.
संस्थान की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय का कहना है कि हमारी संस्था गरीब जरूरतमंद और असहाय लोगों के स्वास्थ्य लिए हमेशा तत्पर रहेगी . डॉ. अजय का कहना है कि हमारी संस्था के द्वारा एक रिहैबिलिटेशन सेंटर खोला जाएगा जिसमें स्ट्रोक एवं परलैसिस (लकवा) के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ्य एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक भी करेगा और हमारी संस्था द्वारा प्रति महीने 1000 मास्क वितरण करने के प्रण भी ली है। ।