कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है : मनोज चौधरी
ग्रेटर नोएडा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार आज किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के आव्हान को लेकर ग्रेटर नोएडा के मुख्य तुगलपुर बाजार पहुंचकर बाजार बंद करने की अपील की तथा व्यापारियों ने किसानो को पूरा समर्थन देते हुए किसानों के समर्थन में बाजारों को बंद रखा।
इसके बाद जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में जिला गौतम बुध नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता किसान यूनियन द्वारा दिल्ली एंट्री प्वाइंट पर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया तथा किसानों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी किसानों की हक की लड़ाई को सड़क से सदन तक साथ लडेगी ।
जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। और भाजपा सरकार से मांग करती है कि किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी होनी चाहिए । परंतु भाजपा सरकार देश को कुछ पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है।भाजपा किसानों की फसलों को कुछ पूंजी पतियों के हाथ में थमा कर किसानों को बर्बाद करना चाहती हैं जब किसान आर्थिक मंदी से जूझ रहा है उस समय भाजपा सरकार को किसानों को ऋण आदि माफ करने चाहिए। बल्कि उसके विपरीत किसान बिल पर नया अध्यादेश लाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है।आज इस आंदोलन में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र नगर जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष साहिद जिला महासचिव रामभरोसे शर्मा कोषाध्यक्ष हेमचंद नगर जिला महासचिव अब्बास खान जिला सचिव रविंदर जिला सचिव धर्मेंद्र भाटी अमरेंद्र सिंह आदित्य सिंह आकाश प्रियंक अभिषेक सरदार चौहान निशान तरुण रवि सादोपुर आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।