यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में घायल हुआ एक्सेल गैंग का मास्टरमाइंड बावरिया
मथुरा : बीती रात यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और नौझील पुलिस की थाना नौझील मथुरा क्षेत्र में ऐक्सल फेंककर/ हाइवे पर टायर पंक्चर करके सवारियों को उतारकर उनसे लूटपाट करने वाले और दुर्व्यवहार करने वाले बावरिया गैंग से मुठभेड़ हो गई , जिसमें 50,000 रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त रामू पुत्र रामपाल निवासी बल्लभगढ़ फ़रीदाबाद गोली लगने से घायल हुआ है। यह जानकारी एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने दी। रामू और उसके गैंग ने उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पेरीफ़ेरल और केएमपी रोड पर कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है कि रामू कुख्यात बबलू बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है । बबलू की एसटीफ की टीम से अलीगढ़ में मुठभेड़ में घायल हुआ था और दौरान उपचार बबलू की मृत्यु हो गई थी।
रामू हाइवे पर लूटपाट की मथुरा, अलीगढ़ और पलवल हरियाणा के आधा दर्जन मुक़दमों में वांछित चल रहा था।
बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य
घायल बदमाश रामू बबलू बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर यमुना व पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों के सामने एक्सेल मारकर लूटपाट व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. बदमाश पर हरियाणा के पलवल और उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़ सहित कई अन्य जनपद में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.