यमुना अथॉरिटी के योजना पर मुख्यमंत्री योगी ने लगाई मुहर, सेक्टर-21 में ही बनेगी फिल्म सिटी
यमुना अथॉरिटी ने एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित सेक्टर-21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है. इसमें नाइट सफारी की करीब 550 हेक्टेयर जमीन भी शामिल कर ली गई है.
यमुना अथॉरिटी सेक्टर-21 में बनाएगी फिल्म सिटी
यमुना अथॉरिटी ने एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित सेक्टर-21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है. इसमें नाइट सफारी की करीब 550 हेक्टेयर जमीन भी शामिल कर ली गई है. फिल्म सिटी के लिए लोकेशन के लिहाज से यह सर्वाधिक मुफीद स्थान है. यहां से मथुरा, आगरा, जयपुर, राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे स्थानों पर फिल्म शूटिंग के लिए आसानी से पहुंचा जा सकता है.
जेवर एयरपोर्ट फिल्म सिटी को देश-दुनिया से करेगा कनेक्ट
जेवर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी फिल्म सिटी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. क्योंकि फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को लगातार यात्राएं करनी पड़ती हैं. अगर फिल्म सिटी के पास ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल जाए तो काफी समय बचेगा. देश के साथ ही विदेश में भी महत्वपूर्ण स्थानों के लिए एयर कनेक्टिविटी मिल जाएगी. यमुना प्राधिकरण ने बताया है कि फिल्म सिटी के लिए औद्योगिक दर पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
यमुना अथॉरिटी ने अपने सीएम योगी के सामने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने वाली रैपिड मेट्रो भी इस सेक्टर के पास से होकर गुजरेगी. लिहाजा, फिल्म सिटी जैसी परियोजना के लिए सेक्टर-21 हर लिहाज से बेहतर है.