प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों पर भांजी लाठियां, खदेड़ा
- ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने तथा वेतन बढ़ाने की मांग को हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों पर टूटा पुलिस का कहर
- पुलिस ने लाठी मार मार के खदेड़ा
नोएडा: नोएडा प्राधिकरण पर सफाईकर्मी नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने तथा वेतन बढ़ाने की मांग पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। बीते दिनों मांग न माने जाने की स्थिति में सफाई कर्मियों ने धर्म परिवर्तन किए जाने की धमकी दी थी। जिस पर कार्यवाई करते हुए प्राधिकरण की शिकायत 13 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कर उन्हे निकालने का नोटिस जारी कर दिया गया गुरूवार को नौकरी से निकालने के नोटिस मिलने के बाद एक सफ़ाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इसको लेकर सफाई कर्मचारी काफी गुस्से में थे आज जब वे प्रदर्शन के लिए सैक्टर 6 पहुंचे तो उनकी झड़प पुलिस वालो के साथ हो गई। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने लाठी मार मार के भगा दिया।
बता दें दो दिन पहले तक 35 साल के सफ़ाई कर्मचारी अनिल भी इन्हीं सफ़ाई कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सोमवार को इन्हें नौकरी से निकालने का नोटिस दे दिया गया..परिवार वालों की मानें तो 6 बच्चों के पिता अनिल मानसिक तौर पर परेशान हो गए कि अब उन घर कैसे चलेगा.. इसी ग़म में उन्होंने आत्महत्या कर ली ..
बल
एडीसीपी का कहना है कर्मचारी निजी कारणो से आत्महत्या की है, जहां तक आन्दोलन की बात है इनकी प्राधिकरण के अधिकारियों से साथ बैठक भी हुई इनकी मुख्य मांगो को मान लिया गया है। लेकिन कुछ कर्मचारी अपने निजी हितो को साधने के कारण अन्य कर्मचारियो को भड़का रहे है प्राधिकरण के अधिकारियों की तहरीर पर तेरह सफाई कर्मचारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कि सफ़ाई कर्मचारी शुक्रवार को प्रदर्शन करते करते हिंसा पर उतर आए थे इसलिए बल का प्रयोग करना पड़ा..