माचिस नहीं देने पर तीन दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्या
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ा गांव में एक युवक को उसके ही तीन दोस्तों ने माचिस नहीं देने पर पीट-पीट कर मार डाला। तीनों आरोपित शराब पी रहे थे। सिगरेट जलाने के लिए आरोपितों ने युवक से माचिस मांगी। युवक ने माचिस नहीं होने की बात कही तो आरोपितों ने उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
कासना कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले पंकज राय डाढ़ा गांव में किराए के मकान में रहते थे। वह गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करते थे। बीते सोमवार की रात पंकज फैक्ट्री से ड्यूटी समाप्त कर अपने कमरे पर वापस आ रहे थे। रास्ते में उनके तीन दोस्त शराब पी रहे थे। तीनों ने पंकज को रास्ते में रोक लिया और माचिस मांगी। पीड़ित ने मना किया तो आरोपितों ने पंकज पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक पर ईंट पत्थर व धारदार हथियार से हमला किया गया। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बृहस्पतिवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में पंकज राय के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।