सपा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पकौड़े तलकर विश्व बेरोजगार दिवस मनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। समाजवादी पार्टी युवजनसभा नोएडा ग्रामीण के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में पकौड़े तलकर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने कड़ाही में पकौड़े तलकर लोगों को बांटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी, युवाओं को रोजगार दो रोजगार दो जैसे तमाम नारे लगाए और बेरोजगारी लिखे नारों के पोस्टर लहराए।
इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि देश में युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और जिनके पास रोजगार था उनका रोजगार छीन गया। सेंटर फॉर इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन लगने के एक महीने के अंदर ही बारह करोड़ लोगों की नौकरी चली गई थीं। तिमाही जीडीपी 23.9 फीसदी कम हो गई। दो करों रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा करने वाली मोदी सरकार अपने पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में एक करोड़ भी रोजगार नहीं दे पाई। मोदी जी ने कहा था कि पकौड़ा तलना भी रोजगार है इसलिए सपा कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले है। इस सरकार से पढ़ा लिखा नौजवान और क्या उम्मीद कर सकता है। हमारी मांग है कि युवाओं को रोजगार दो नहीं तो भाजपा को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। नॉइड में कोरोना से पचास लोगों की मौत हुई तो अवसाद और बेरोजगारी से एक सौ पचास लोगों ने आत्महत्या अभी तक कर ली है।
युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित ने कहा कि नौजवानों की पीड़ा को सरकार नहीं समझ पा रही है। युवा रोजगार मांग रहा है और सरकार उनको हिन्दू मुस्लिम और मन्दिर मस्जिद के मुद्दों पर भ्रमित कर रही है। अब युवा अपना अधिकार लेकर रहेगा।
इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता, युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित, देवेंद्र अवाना, मोनू खारी, हीरालाल यादव, देवेंद्र गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, अर्जुन प्रजापति, नवीन भाटी, सुभाष भाटी, मुन्नीलाल बघेल, मुकेश प्रधान, ललित यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी देखे:-
भाजपा प्रशिक्षण शिविर: कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धि जन-जन तक पहुँचाने के लिए कहा
पंचायत चुनाव का आगाज, जानिए गौतमबुद्ध नगर में कितने लोगों ने कराया नामांकन
सपाइयों ने मनाई चौधरी चरण सिंह की 117 वीं जयंती
2024 में मोदी हार रहे हैं, इंडिया गठबंधन से डरी मोदी सरकार : भूपेंद्र जादौन आम आदमी पार्टी
सपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई
कांग्रेसियों ने मनाई डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, मजलूमों के मसीहा थे अम्बेडकर
विधायक बना तो युवा अधिवक्ताओं को सरकार से चैंबर दिलाने में करूंगा सहयोग- राजकुमार भाटी
अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी - श्याम सिंह भाटी
हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार: राकेश यादव
भारतीय जनता पार्टी जेवर विधानसभा में चुनाव कार्यशाला का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर के 11 मंडलों में मनाई गई अटल जयंती
गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव : कांग्रेस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, एक सीट पर अब भी फंसा प...
रघुवर प्रधान को याद कर भावुक हुए अखिलेश यादव
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएम मोदी का हर्सोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन, रक्तदान शिविर का आयोजन
फ्री होल्ड कॉलोनियों के नियमितीकरण की मांग को मुद्दा बनाएगी समाजवादी पार्टी
सपाइयों ने याद किये डॉ.अम्बेडकर