दबिश देने गई पुलिस टीम को पीटा, आरोपी को छुड़ाया फिर भगाया
ग्रेटर नोएडा : लूटपाट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने हमला कर दिया। और तो और उन्होंने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली। ग्रामीणों ने लूट के आरोपी और उसके साथी को छुड़ा लिया। बाद में मौके पर पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। हालाँकि सीओ ने हथियार छीनने की बात से इंकार करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की बात कही है।
सीओ जेवर दिलीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में हुई वाहन लूट की वारदातों के सिसलिले में कासना थाना की पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली लूट का एक आरोपी अमित निवासी फरीदाबाद रबूपुरा कोतवाली के गांव निलौनी निवासी दूसरे आरोपी आसिफ के घर आया हुआ है। जिसके बाद कासना थाना की पुलिस ने आसिफ के घर दबिश देने गई थी। दबिश के दौरान पुलिस ने आसिफ और अमित को दबोच लिया और अपने साथ लेकर कोतवाली जाने लगी। यह देखकर आसिफ के परिजन भड़क गये और उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके कब्जे से अमित व आसिफ दोनों को छुड़ाकर फरार करा दिया। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि आरोपी के परिजनों ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली हालांकि उसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही मौके पर रबूपुरा, दनकौर, इकोटैक आदि थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसे देखकर कई आरोपी हमलावर फरार हो गये। जबकि कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में फरार आरोपी, उनके परिजन और लागग 40 ग्रामीणों पर हमला हुआ है।