अलीगढ़ में ज्वेलरी की दूकान लूटने वाले तीन बदमाश नोएडा पुलिस के एनकाउंटर में घायल

  • दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में हुई 35 लाख की लूट के खुलासे को लेकर अलीगढ़ पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाती रह गई, नोएडा पुलिस ने एकाउंटर के बाद तीनों बदमाशो धर दबोचा
  • बदमाशो के कब्जे लूटी हुई ज्वैलरी और तीन तमंचा कारतूस और बाइक बरामद

अलीगढ़ में हुए 11 सितम्बर को दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में हुई 35 लाख की लूट के खुलासे को लेकर अलीगढ़ पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाती रह गई और नोएडा पुलिस ने तीनों बदमाशो सैक्टर 38ए नाले के पुश्ते पर हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशो को पैर में गोली लगी है और उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे लूटी हुई ज्वैलरी और तीन तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है।

पुलिस की गोली लगने से घायल हुए इन तीनों बदमाश का नाम सौरभ ,   रोहित और मोहित है।  एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर लव कुमार जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के ओखला इंटर स्टेट बॉर्डर पर सैक्टर 39 की पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग वहां से गुजरे, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रोककर उनके जांच करनी चाहिए, तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और संबंधित पुलिस पीसीआर इसकी सूचना दी। जिसके बाद इन बदमाशों की घेराबंदी की गई। अपने आप को घिरा हुआ देखकर, यह बदमाश गंदे नाले के पुश्ते से होकर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को  गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

लव कुमार ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान कोई पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान सौरभ, रोहित और मोहित के रूप में हुई हैं। ये सभी अलीगढ़ के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन तीनों बदमाशों ने ही बीते दिनों अलीगढ़ में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। और वह ज्वेलरी को दिल्ली में किसी ज्वैलर को बेचने के लिए जा रहे थे। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया सामान, अवैध हथियार और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

यह भी देखे:-

लापता हुए दो युवकों की निर्मम हत्या, घर मे मचा कोहराम
पुलिस एनकाउंटर में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, भारी मात्रा में हथियार और चोरी का सामान बरामद
चुनाव के मद्देनजर एक्टिव हुआ आबकारी विभाग, अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
दादरी पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को दबोचा
तुस्याना भूमि घोटाले में SIT ने जांच शुरू की
युवती का अश्लील वीडियो बनाते पकड़े गए युवक ने की खुदकुशी
भू माफियाओं के हौसले बुलंद, सुपरवाइजर पर किया हमला, तोड़े गए ... पढ़ें पूरी खबर
मोटरसाईकिल लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
मोबाइल टावर से चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कीमती उपकरण बरामद
महक ईको सिटी के पास अवैध शराब बेचते युवक को पुलिस ने दबोचा, 110 पव्वे बरामद
ग्रेटर नोएडा: सर्विस रोड पर अज्ञात महिला का अधजला शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
कथित सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू फिर खुद को भी मारा
बंद बीमा पॉलिसी को चालू करवाने के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय
अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बारह बाइक बरामद
नोएडा एसटीएफ ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, मतदाताओं को रिझाने के लिए लाइ जा रही थी शराब, चार गिरफ्ता...