एप के जरिए ऐसे उड़ा लेते थे लग्जरी कार, अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
- एप के जरिए कार को अनलॉक कर चोरी कर
- सस्ते दाम पर कश्मीर और मेरठ में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
- 6 गिरफ्तार 13 कार बरामद
नोएडा पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से कारें चुराकर सस्ते दाम पर कश्मीर और मेरठ में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यो को नोएडा के सेक्टर 62 स्थित सुमन बजाज एजेन्सी के सामने पीर कट से वाहन चोरो के गिरोह के छह शातिरों चोरो को गिरफ्तार किया है। एप के जरिए कार को अनलॉक कर ये गैंग नोएडा एनसीआर से सौ से ज्यादा कार को चुरा कर ठिकाने लगा चुका है। पुलिस ने बदमाशो की निशानदेही पर दिल्ली व एनसीआर से चोरी की गई 13 कारे बरामद हुईं हैं।
डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि मुखविर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी। यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय है। 100 से अधिक कार चुराकर कश्मीर व मेरठ में सप्लाई कर चुका है। 12 से अधिक केवल ब्रेजा कार कश्मीर में सप्लाई हुई हैं। चोरी के बाद कार का इंजन व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो से चार लाख रुपये में कश्मीर में बेच देते हैं। मेरठ में भी बड़े स्तर पर गाड़ियों के बेचने की बात सामने आई है।
डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि कार चोरी करने के लिए एक विशेष साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। रेकी करने के बाद कार को पहले ब्लूटूथ से कनेक्ट करते हैं। उसके बाद एप के जरिए कार को अनलॉक कर पांच से 10 मिनट में ही चोरी कर लेते हैं। पकड़ा गया आरोपित मनोज नेहरा और अफजाल कार चोरी में माहिर हैं। जबकि चोरी के वाहनों को खरीदने वाले दो आरोपी आदिल व अयूब फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वही इन सब पर करीब एक-एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज है।