जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आन लाइन आयोजन
जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा इस विषम परिस्थिति में भी शिक्षा के सभी सोपानों पर सफलतापूर्वक अग्रसर होता हुआ नित्य नई उपलब्धियों के साथ अपनी कीर्ति पताका फहरा रहा है | दिनांक 12 सितम्बर 2020 को जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आन लाइन आयोजन किया गया | घर के वृद्ध ही परिवार की नींव होते हैं | अगर नींव मजबूत होगी तो संघर्षों के इस दौर में परिवार हर संघर्ष का सामना सफलता पूर्वक कर सकता है | अपने बड़ों को प्रसन्न रखना उनका आदर सम्मान करना सभी का कर्तव्य है| आयोजन का उद्देश्य नन्हे – मुन्हे छात्रों में बड़ों के प्रति आदरभाव का संचार करना है|
इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्यातिथि श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा भटनागर ने विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल के साथ आन लाइन विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया| प्री नर्सरी, नर्सरी व एल. के. जी. की अध्यापिकाओं ने विभिन्न गीत-संगीत, तथा खेलों का आयोजन किया |जिसमे विज्ञापन प्रश्नोत्तरी व अन्ताक्षरी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र थी I अंत में बच्चों के साथ आन लाइन गीत पर थिरकते हुए सभी दादा–दादी, नाना –नानी को अपना बचपन याद आ गया |सभी गणमान्यों ने विद्यालय के कुशल प्रशासन व शिक्षाप्रद नीतियों की भूरि –भूरि प्रशंसा की|