अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

आज  मकबूल गंज लखनऊ  स्थित  ककुहास विश्वकर्मा मंदिर  के प्रांगड़ में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की जिला कमेटी लखनऊ की बैठक की गई । इस बैठक में नवनियुक्त जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्राम जी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर के शपथ ग्रहण कराया गया। जिला पदाधिकारियो को  संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्राम शर्मा जी ने कहा  कि जब तक  समाज राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं होगा  समाज का विकास नहीं होगा  । समाज के लोगों को  सरनेम पर लड़ाई नहीं करनी चाहिए  शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए  अध्यक्ष जी ने कहा  कि जब तक आप  उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे  आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं आएगी । संगठन को  गांव स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है  हर एक व्यक्ति 10  व्यक्ति को जोड़ें  तो गांव स्तर पर जाने में बहुत कम समय लगेगा । जिस दिन हम गांव स्तर पर सक्रिय गए  उस दिन हम किसी भी घटना पर प्रतिकार करने में सक्षम हो जाएंगे। राजनीतिक पार्टी की चाटुकारिता  करते वक्त  समाज को भूलने वाले  नेताओं को बहिष्कार करने की बात कही  जो समाज के नेता  समाज के बैठक में  राजनीतिक पार्टियों के गुणगान गाता हो वह समाज का हितेषी नहीं हो सकता  ऐसे नेताओं से  सजग रहने की आवश्यकता है  जिला अध्यक्ष  लखनऊ एडवोकेट विनय शर्मा की प्रशंसा करते हुए  कहा  कि आप जैसे योग्य जिलाध्यक्ष  सभी जिला अध्यक्षों के लिए  अनुकरणीय होंगे  । इस बैठक को संबोधित करते हुए  राष्ट्रीय संरक्षक  ईश्वर दीन शर्मा जी ने कहा  कि अब कोई भी  समाज का लुटेरा  समाज को गुमराह नहीं करेगा  क्योंकि हम लोग पहरेदारी का काम कर रहे हैं  इस बैठक को  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री विपिन शर्मा जी  ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम समाज के लिए सदैव तैयार रहेंगे। संचालन जिला अध्यक्ष लखनऊ विनय शर्मा जी ने किया । तमाम वक्ताओं ने  17 सितंबर  भगवान विश्वकर्मा की  राष्ट्रीय अवकाश के लिए  जोरदार मांग रखी  बैठक के बाद  पत्रकार वार्ता भी की गई  पत्रकार वार्ता में  केंद्र सरकार से लेकर के राज्य सरकारों से  नाराजगी जाहिर की गई  और महासभा की तरफ से मांग की गई कि 17 सितंबर को  राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए अगर 17 सितंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं की जाती है  आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में समाज इसका प्रतिकार करेगा  इस बैठक  में एडवोकेट विनय कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष लखनऊ, श्री दीपक कुमार महासचिव,
जिला उपाध्यक्ष श्री श्याम बाबू शर्मा, श्री कौशल किशोर शर्मा जिला संगठन मंत्री, श्री कृष्ण मोहन विश्वकर्मा प्रचार मंत्री, श्री हेमराज शर्मा जिला सचिव, श्री प्रमोद कुमार शर्मा, श्रीमती अलका शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, श्री राकेश शर्मा प्रचार मंत्री, एवं गौरी शंकर शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, श्री राहुल शर्मा संगठन मंत्री, श्री प्रियांशु शर्मा युवा प्रचार मंत्री, धर्मेन्द्र शर्मा,  विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र शर्मा, श्री सुरेश चंद्र विश्वकर्मा मंदिर के महामंत्री,महावीर प्रसाद विश्वकर्माजी,श्री सीताराम सोनी जी, श्री रामराज शर्मा उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष जी ने बताया कि इन सभी पदाधिकारियों का अखिल भारतीय बढ़ई महासभा मैं सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। बढ़ई समाज को मजबूत करने का काम बहुत तीव्र गति से चल रहा है धन्यवाद

आपका साथी

एडवोकेट विनय कुमार शर्मा  जिला अध्यक्ष लखनऊ
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा भारत

यह भी देखे:-

प्रदूषण का स्तर कम करने को पानी का छिड़काव भी करवाया
उत्तरप्रदेश में 71 जिलों में स्टेट जीएसटी का छापा, नोएडा गरेटर नोएडा में भी पड़ी रेड, व्यापारियों में...
उत्तर प्रदेश सरकार ने किया आईएएस अधिकारीयों का तबादला
एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग संपन्न
डायल 112UttarPradesh के रिस्पांस टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार दूसरी बार पूरे प्रदेश में प्...
दनकौर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
दर्दनाक : यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार व तेल टैंकर में भिड़ंत, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
प्रिंस भारद्वाज बने श्री सनातन ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले राष्ट्रवादी कवि अमित शर्मा
किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान एकता संघ की बैठक औरंगपुर गांव में हुई
किसानों को सीएम योगी का तोहफा, 50 फीसदी कम होगा बिजली बिल
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी पद के लिए ओपी सिंह का रास्ता साफ
अस्पताल में चल रहे भ्रूण लिंग जांच के खेल का खुलासा, डाक्टर गिरफ्तार
प्रयागराज में महाकुंभ से पहले पक्षियों का संगम, उड़ते हुए मेहमानों ने बढ़ाई शोभा
मिशन रक्तदान 2021: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में महिला उन्नति संस्था और SAFE संस्था के संयुक्त ...
नोएडा एक्सटेंशन स्थित सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड में चैलेंजर्स कप 2021 का हुआ समापन