लूट के बाद कैब चालक कि हत्या, हाइवे पर मिली कार में लाश
- लूट के बाद कैब चालक कि हत्या
- कार में घायल अवस्था में मिला था कैब चालक
- अस्पताल में दम तोड़ा
ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर कोतवाली के क्षेत्र में बादलपुर और दादरी बाईपास पर खड़ी हुई दिल्ली नंबर की टैक्सी एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।जांच के दौरान पता चला कैब चालक गुड़गांव से बुलंदशहर बुकिंग लेकर गया था वापस आते समय अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर फरार हो गए। बदमाश चालक से मोबाइल व नकदी लूटकर ले गए हैं। कोतवाली बादलपुर ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीशचन्द्र ने बताया कि कोतवाली बादलपुर की पुलिस टीम रात को गश्त कर रही थी, उसी दौरान एक दिल्ली नंबर की गाड़ी जो कैब थी बादलपुर और दादरी बाईपास पर खड़ी हुई मिली। मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में बैठा हुआ। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया। जब जानकारी की गई तो इस व्यक्ति कि पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी आफताब आलम के रूप में हुई।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि आफताब आलम गुड़गांव से बूकिंग पर सवारी को लेकर बुलंदशहर छोड़ने आया था बुलंदशहर में सवारी छोड़ने के बाद उसने बुलंदशहर से बिना बुकिंग की सवारियां बैठा ली थी। जब टैक्सी बादलपुर और दादरी बाईपास पर पहुंची, तो ड्राइवर की सवारी झगड़ा हुआ जो कि मारपीट में बदल गया है। इसमें आफताब आलम से गहरी चोटें आई और जो सवारिया थी वह उसे छोड़ कर भाग गई। पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।