भुखमरी के कागार पर पहुँच चुके नॉलेज पार्क के शिक्षकों ने निकाला रिक्शा मार्च
भारतीय टीचर्स एसोसिएशन ने टीचर्स का वेतन दिलाने और उनको बहाल करने की मांग को लेकर आज पैदल और रिक्शा मार्च निकलकर विरोध प्रदर्शन किया
आज भारतीय टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तैले नॉलेज पार्क के संकटमोचन मंदिर से जी एल बजाज कॉलेज के सामने से होते हुए विरोध प्रदर्शन किया I जी.एल बजाज कॉलेज, KCC और DTC कॉलेज के टीचर्स का कहना है की हमको बिना नोटिस दिए कॉलेज ने बिना वेतन दिए निकल दिया अब हमारी स्थति खाना खाने तक नहीं रह गयी है। हमारी सारी सेविंग खत्म हो गयी है I भारतीय टीचर्स एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष का कहना है या तो कॉलेज हमारी साथी टीचर्स को सैलरी देकर उनको बहाल कर दे वरना ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेंगे और आमरण अनशन चलेगा I इस मोके पर राष्टीय अध्यक्ष पवन भड़ाना, नेशनल आर्गेनाइजेशन बॉडी के मेंबर प्रतिभा दुबे, डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट प्रमोद, धर्मेंद्र कुमार (सपा ), डिस्ट्रिक्ट आर्गेनाइजेशन बॉडी के मेंबर संजय भाटी, सरिता बता मेंबर, अंकित और सुनील 100 से ज्यादा टीचर्स मदद थे I