शिक्षक दिवस पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षकों के हक़ में आवाज की बुलंद
ग्रेटर नोएडा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आप आदमी पार्टी और शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किया शिक्षकों के साथ जमकर नारेबाजी। शिक्षकों की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन। शिक्षकों को नहीं मिल रहा 6 माह से वेतन। कोरोना काल में परिवार चलाना पढ़ रहा है भारी। जबकि स्कूल बंधक अध्यापकों से लगभग 8 घंटे तक करा रहे हैं कार्य। सरकार शिक्षकों के लिए फंड जारी करें। जिससे शिक्षकों के परिवार का पालन पोषण हो सके।
शिक्षकों की बिगड़ी हालात व आर्थिक तंगी के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के द्वारा दिया गया और मांग की गई की शिक्षकों को अविलंब मासिक आधार पर एक सुनिश्चित राशि जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके का आर्थिक सहायता तब तक दी जाए जब तक हालत सामान्य नहीं हो जाते ।
इस मौक़े पर प्रो अरविंद कुमार, एडवोकेट आदित्य भाटी,राहुल सेठ ,दिलदार अंसारी इत्यादि पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।