भू माफियाओं के खिलाफ तहसील में जमकर हंगामा
*ग्रेटर नोएडा भू माफियाओं के खिलाफ लोगों ने तहसील में जमकर किया हंगामा पीड़ित यशपाल ने अपने पीड़ित लोगों के साथ जमकर किया हंगामा भू माफियाओं ने कस्टोडियन यानी कि जो लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए जमीन को अधिकारियों की सांठगांठ कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए बेच डाली एक ही जमीन को पांच से सात बार फर्जी तरीके से बेचा गया जबकि कस्टोडियन जमीन सरकारी जमीन होती है पीड़ित पिछले कई सालों से दादरी तहसील से लेकर जिला अधिकारी तक दे चुके हैं भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत लेकिन भू माफियाओं के खिलाफ नहीं हुई कोई भी कार्यवाही ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के नूरपुर जारचा क्षेत्र में अधिकारियों की सांठगांठ का आरोप माफियाओं के साथ बेची गई कस्टोडियन की जमीन आखिरकार पाकिस्तान गए युवकों की फर्जी तरीके से किसने बनवाई आईडी पाकिस्तान गए युवक क्या भारत में आकर कराई रजिस्ट्री बड़ा सवाल??*