स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी लव कुमार समेत पुलिस टीम सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर के एसएसपी लव कुमार, कासना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार, एंटी एक्सटॉर्सन सेल प्रभारी अजय शर्मा व सेल में तैनात हेड कांस्टेबल तेजपाल सिंह व कांस्टेबल वरूण वीर सिंह को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है ।
बहादुरी के लिए दिए जाने वाले इस सम्मान में जिले के पांच पुलिसकर्मियों के अलावा एसटीएफ में तैनात एएसपी राजीव नारायण मिश्रा और इंस्पेक्टर राकेश पालीवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बहादुरी के लिए सम्मान पाने वाले एसएसपी सहित जिले के पांच पुलिसकर्मियों को एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें , कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के 15 हजार के ईनामी बदमाश अनीत उर्फ तोता को एसएसपी के आदेश पर जितेंद्र कुमार व अजय शर्मा की टीम ने बीते दिनों मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था । मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश तोता ने कांस्टेबल वरूण वीर सिंह पर फायरिंग कर दी थी। बिना डरे वरूण वीर, हेड कांस्टेबल तेज पाल सिंह व इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बहादुरी का परिचय देते हुए जान की बाजी लगाकर तोता का उसके घर से लेकर एटीएस गोलचक्कर तक पीछा किया था।
इस दौरान करीब बीस राउंड फायरिंग हुई थी। अंत में तोता के पैर में गोली लगी थी और उसकी गिरफ्तारी संभव हुई थी।