जीबीयू की रिमोट प्राक्टर्ड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में छात्रों की अच्छी उपस्थिति
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय इस शैक्षिक सत्र के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया के तहत रिमोट प्राक्टर्ड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण सितम्बर 2-3 को आयोजित की गयी। इन दो दिनों में पीएच. डी. की सोलह विभागों के लिए और साथ ही एक-एक कार्यक्रम एम. फ़ील., एलएल. एम. एवं एम.एससी. (बायोटेक्नोलोजी) के लिए परीक्षा सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में अभ्यार्थियों की उपस्थिति अच्छी रही। सितम्बर 2 को आयोजित परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय पाली में 78% एवं 88% क्रमशः रही जब की आज अर्थात् सितम्बर 3 को दोनो पालियों में उपस्थिति 80% एवं 81% क्रमशः रही। यहाँ किसी कारणवश एम. फ़िल. (क्लिनिकल सायकोलजी) की परीक्षा नहीं हुई जो आनेवाले समय में जल्द ही करायी जाएगी।
पिछले दो दिनों में सम्पन्न प्रवेश परीक्षा का परिणाम सम्भवतः इसी माह की 10 तारीख़ को घोषित कर दी जाएगी। तत्पश्चात् आधिकारिक तौर पर प्रवेश की अगली प्रक्रिया (साक्षात्कार) की घोषणा भी साथ ही की जाएगी। विश्वविद्यालय की इन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु साक्षात्कार अनिवार्य (एम. एससी. बायोटेक्नोलोजी को छोड़ कर) प्रक्रिया होती है उसके बाद ही प्रवेश सुनिश्चहित की जाएगी।
विश्वविद्यालय की नामांकन समिति छात्रों की रुझान एवं उपस्थिति से काफ़ी उत्साहित है और प्रवेश की इस प्रक्रिया द्वारा अच्छे नामांकन की उम्मीद कर रही है।