ड्रग विभाग का छापा, 15 लाख रुपए की अवैध टिन्चर की गई बरामद
अवैध रूप से एल्कोहल युक्त एरोमैटिक कार्डमोम टिंचर ले जा रहे ट्रक पर ड्रग्स विभाग का छापा, 20 लाख मूल्य का 40 हजार 500 लीटर टिंचर जब्त
कार्डमोम टिंचर का उपयोग आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, बलिया जिले में नशे के रूप में किया जा रहा है
ड्रग्स विभाग के अधिकारियों की टीम और नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात दिल्ली से आगरा जा रहे एक ट्रक को यमुना एक्सप्रेस वे स्थित जीरो पॉइंट पर रोककर उसमें से भारी मात्रा में एल्कोहल युक्त एरोमैटिक कार्डमोम टिंचर बरामद किया है। टिंचर के चार नमूनों को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। तबतक के लिए ट्रक को कब्जे में लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की जायगी।
ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि मुखबिर से इनपुट मिली थी कि दिल्ली से चलकर एक ट्रक अलीगढ़ व आगरा जा रहा है। ट्रक में अवैध रूप से एल्कोहल युक्त एरोमैटिक कार्डमोम टिंचर है। इस ड्रग्स विभाग और नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी करते यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रक से 90 एमएल की करीब 405 सिरप बरामद हुई है। 40 हजार 500 लीटर इस टिंचर की मार्केट कीमत करीब 20 लाख रुपये है। चालक ने उक्त के सम्बंध में टिंचर के बिल और सामान को आगरा ले जाने कागज भी दिखाए, लेकिन इतनी भारी मात्रा में एक जिले में टिंचर जाना गैर कानूनी है। जांच के लिए चार नमूने लेकर लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे जायंगे। लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जायगी। तबतक के लिए ट्रक को कब्जे में लिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में टिंचर का इस्तेमाल सही काम के लिए नहीं किया जा रहा होगा। इसलिए शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। उन्होने बताया की प्रदेश के चार जिलों में इस टिंचर की खपत बढ़ गई है। एल्कोहल युक्त टिंचर का प्रयोग हालांकि दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन बीते कई दिनों से इसका इस्तेमाल नशे के लिए भी बहुत बढ़ गया है। इस संबंध में शासन के पास एक शिकायत आगरा से गई थी। इसमें कहा गया था कि झारखंड, दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से आयतित इस टिंचर की आपूर्ति कई जिलों में हो रही है। सबसे अधिक खपत आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बलिया जिलों में की जा रही है।