आप कार्यकर्ता कोरोना संकट काल में दादरी के गांव में लगा रहे हैं कैंप
ग्रेटर नोएडा: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण में दादरी के अलग-अलग गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं |
आप नेता राहुल सेठ ने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवाहन पर हम सभी आप कार्यकर्ता अलग-अलग गांव में जाकर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। साथ ही यदि कहीं कोई समस्या हम लोग के समक्ष आ रहा है तो उसके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी क्षेत्र में प्रभारी हरदीप भाटी के नेतृत्व में कैंप का संचालन किया जा रहा है ।
१० दिनों में गांव तुगालपुर,रामपुर,गेजा,हाजीपुर, अटा,मोरना, सदरपुर, हल्दोनी,सलारपुर,शाहबेरी, गीजोड़,निठारी,सलारपुर आदि गांव में कैंप लगाया गया है|
कैंप के संचालन में आप कार्यकर्ता राहुल सेठ ,भूपेंद्र जादौन,प्रशांत रावत,मुकुल त्यागी,दिलदार अंसारी,कैलाश पंडित,आफताब आलम,मेहरूफ अली,राजेश बेनीवाल,प्रदीप सुनैया,वीरेन चौधरी,अजय कुमार आदि शामिल है।