दर्दनाक: हाई स्पीड स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से जा टकराई, दो छात्र की मौत
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के में देर रात हुए एक बड़ा हादसे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई और उसके परखच्चेव उड़ गए। इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के पार्सवनाथ पनोरमा के सामने स्वर्ण नगरी वाला रोड पर एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक डिवाडर से जा टकराई। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आये पुलकित कुमार व विश्वजीत स्पोर्ट बाइक से जा रहे थे, उनकी बाइक पार्श्वनाथ पनोरमा के सामने स्वर्ण नगरी वाला रोड पर जा रही थी बाइक की स्पीड होने के कारण अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से जा टकराई, हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकलत्रित हो गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि हादसे की वजह अभी हाई स्पीड मानी जा रही है। डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। शहर में ओवरस्पीडिंग का यह पहला मामला नहीं है। चौड़ी सड़कें और भीड़ कम होने की वजह से लोग यमुना, नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस—वे के साथ—साथ शहर की सड़कों पर भी लोग हाईस्पीड में वाहन चलाते हैं। चलते हैं। इसकी वजह से पहले भी हादसे सामने आते रहे हैं।