केक काट कर अमर हॉकी खिलाड़ी ध्यान चंद जी को याद किया
राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस व हॉकी के जादूगर ध्यान चंद जी के जन्म-दिन 29 अगस्त की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा के प्रमुख समाजसेवी व पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरदार मंजीत सिंह ने एस्टर पब्लिक स्कूल में स्कूल की हॉकी अकादमी में केक काट कर अमर हॉकी खिलाड़ी ध्यान चंद जी को याद किया गया ।
29 अगस्त महान हॉकी खिलाड़ी ध्यान चंद जी की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । सहयोग से हमारा राष्ट्रीय खेल भी हॉकी ही है ।
आपको याद दिला दूँ कि समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह जी राष्ट्रीय स्तर के एक प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी भी रहे हैं । आपके ही सहयोग से ग्रेटर नोएडा स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में प्रतिभावान बच्चों के लिए एक अकादमी कार्यरत है जो बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देती है ।
इस अवसर पर हरेन्द्र भाटी, अनिल चौधरी, अफ़ज़ल, राजेश कुमार, कोच नीरज लुम्बस व अकादमी के बच्चे उपस्थित थे ।