जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त 2017 मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रेसिडेंट श्री अरुण केडिया एंव प्रधानाचार्या श्रीमति हीमा शर्मा ने राष्ट्र ध्वज फहराया।
छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर मार्च पास्ट भी किया गया, इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जैसे कि पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य एंव गायन प्रतियोगिता आदि।
इसके अलावा विद्यालय के छात्रों एंव शिक्षकों द्वारा बहुत बड़ी मानव श्रृंखला भी बनाई गई एंव गैस के गुब्बारे भी छोड़े गये। इस मानव श्रृंखला का उद्ेश्य समाज में शांति स्थापित करना, आतंकवाद का विरोध एंव संस्कृति को सहेजने की भावना विकसित करना था।
13 अगस्त 2017 को दिल्ली में आयोजित नाॅर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में जे.पी. स्कूल के छात्रों ने उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ 6 स्वर्ण, 7 रजत एंव 11 कांस्य पदक भी जीते। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर इन सभी विजयी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।