सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मुलाक़ात कर डीडीआरडब्लूए के पदाधिकारियों ने गिनाई शहर की समस्या 

आज डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने  एन पी सिंह जी, अध्यक्ष डीडी आरडब्लूए की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा के समस्याओं के समाधान हेतु  नरेंद्र भूषण सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मुलाकात कर रखा और  अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखी व ग्रेटर नोएडा शहर की आरडब्ल्यूए के सशक्तिकरण व आरडब्लूए की मान्यता के विषय पर भी विस्तृत चर्चा करी:-

आज की मीटिंग के दौरान उठाए गए प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है:-

नंबर 1:-
ग्रेटर नोएडा शहर की समस्त आर डब्लू ए को मानयता देने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें उन्होंने कहा प्राधिकरण आर डब्लू ए
को सशक्त पावर देने के साथ-साथ पूरा सपोर्ट करेगा और आरडब्ल्यू के साथ मिलकर काम करेंगे।

 

नंबर 2
नोएडा पावर कंपनी लिमिटड की तानाशाही को रोकने के लिए सी ई ओ साहब को मान्य मुख्यमंत्री जी के नाम पर एक ज्ञापन दिया जिसमें एनपीसीएल इस शहर में सबसे ज्यादा बिजली के बिल ले रही हैं और जनता की बात भी नहीं सुनी जाती जिसमें फिक्सचर चारज, अतिरिक्त, सिक्योरिटी ड्यूटी, चार्ज आगे लगाकर जनता को लूटने का कार्य कर रही है।

नंबर 3
ग्रेटर नोएडा शहर में कहीं भी प्राधिकरण की तरफ से कोई गोल्फ क्लब या सीनियर सिटीजन क्लब नहीं है। शहर में एक जेपी गोल्फ क्लब है जिसके मेंबरशिप लेना आम जनता के बस में नहीं है व इतनी महंगी मेंबरशिप लेकर क्लब का लाभ उठाना जनता के की कैपेसिटी से बाहर है इसलिए नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा में गोल्फ क्लब स्टेडियम में क्लब बनाकर को निवासियों को खेलकूद, खाना-पीना अन्य सुविधा मिल सके।

नंबर 4

ग्रेटर नोएडा शहर के निवासी कुत्तों की समस्या से परेशान है इस विषय पर श्री नरेंद्र भूषण जी ने कहा कि पालतू कुत्ते और आवारा कुत्तों का प्रबंधन का कार्य आरडब्लूए को के माध्यम से कराया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से कोशिश करी जाएगी कि सेक्टर का हर एक निवासी आरडब्लूए की मेंबरशिप ले और आरडब्लूए मजबूत हो। प्राधिकरण कोशिश करेगा की आरडब्ल्यूए की मेंबरशिप बड़वाई जाए और सेक्टर में कहीं भी एक जगह चिन्हित करके उनको वहां पर घूमने फिरने के लिए इजाजत दी जाएगी। आरडब्लूए की देखरेख में ही एजेंसी कुत्तों को ले जाएगी उनका इलाज करेगी उनके गले में पट्टा डालेगी वह उसका रिकॉर्ड आरडब्लूए वा एजेंसी दोनों रखेंगे।

वैनडरस के लिए एक पॉलिसी बनाई जाएगी जिसके तहत हर जगह चौराहे पर सुंदर क्योस्क बनाए जाएंगे। जिसको किराए पर दिया जाएगा वह सेक्टर की आरडब्ल्यूए को भी उस किराए में से 25 से 50% के बीच पैसा दिया जाएगा जिससे आरडब्लूए अपने व सेक्टर के विकास में लगा सकेगी।

 

डीडी आरडब्ल्यूए के महासचिव शेर सिंह भाटी ने बताया की सीओ साहब ने सभी समस्याओं का जल्दी से जल्दी निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया और एनपीसीएल के लिए उत्तर प्रदेश रेगुलेटरी कमिशन को पत्र लिखने के लिए भी आशवसत किया।

एनपीसीएल कंपनी यूपीपीसीएल की दरों से ज्यादा बिजली का बिल नहीं ले सकता।

इस मौके पर श्री एनपी सिंह, अध्यक्ष, श्री शैर सिंह भाटी जी, महासचिव, श्री कुमार, उपाध्यक्ष व श्री सुशील नागर आदि सदस्य थे।

यह भी देखे:-

यूपी : अल्पसंख्यकों से जुड़ी पांच संस्थाओं के सीएम ने नामित किए अध्यक्ष और सदस्य
ग्रेटर नोएडा में हवन कर मनाई जा रही है किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती
पाल बघेल भाई चारा बढ़ाने की भरी हुंकार
गैंगस्टर अनिल दुजाना ने कोर्ट में रचाई सगाई
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम हुआ संपन्न, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पिन लगाकर सौ...
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा फ्री नेत्र जांच कैम्प आयोजित
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने जनता की समस्या का किया निस्तारण
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के कई चौकी प्रभारियों का तबादला
जीआईएमएस (GIMS HOSPITAL) और लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर, 40 यूनिट रक्त एकत...
आईटीएस डेंटल कॉलेज :‘नो स्मोकिंग डे‘ पर छात्रों व शिक्षकों ने ली स्मोकिंग न करने की शपथ
PM Modi US Visit: न्यूयार्क पहुंचने पर PM मोदी का भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
बच्चे चोरी होने की झूठी अफवाह फैली
फर्जी किसान बनकर जमीन हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 18 लाख रुपये फ्रीज, तीन गिरफ्तार
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मिले गोल्डन फेडरेशन के पदाधिकारी, रखी ये मांग, पढ़ें पूरी खबर
डिफॉल्टर आम्रपाली पर बैंकों और प्राधिकरण ने खूब की मेहरबानी
किसानों ने की पंचायत डीएमआईसी दफ्तर का करेंगे घेराव