किसान आयोग बनने से ही सुधरेगी किसान की हालत : ठाकुर भानुप्रताप सिंह
जहांगीरपुर : भारतीय किसान यूनियन(भानु)के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने आज 17 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर के कस्वा जहाँगीरपुर हुई समीक्षा बैठक में कहा कि लॉक-डाउन खुलने के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल किसान पंचायत भारतीय किसान यूनियन(भानु) द्वारा की जाएगी जिसमें विशेष रूप से किसान आयोग के गठन की माँग रखी जायेगी किसान आयोग बनने से ही किसान को अपनी फ़सल की कीमत स्वयं निर्धारित करने का अधिकार मिलेगा।जिससे किसान की हालत में सुधार आएगा।सभी राजनीतिक दल किसानों का उत्पीड़न करते रहे हैं।किसी भी पार्टी की सरकार हो किसान की परवाह किसी को भी नहीं है जबकि किसान सबका पालन करता है।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा कि जिस तरह किसान कुर्सी पर बैठाने में सक्षम है कुर्सी से हटाना भी जनता है अगर किसान की इसी प्रकार अनदेखी होती रही तो किसान केन्द्र की मोदी सरकार को करारा जवाब देगी।सभा में वक्ताओं ने विशेष रूप से संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा युवाओं को आगे बढ़कर संगठन को ऊँचाई पर ले जाने का आव्हान किया।इसी कड़ी में एक 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से उपजिलाधिकारी जेवर की अनुपस्थिति में चौकी इंचार्ज महेन्द्र सिंह चौहान को सौंपा गया।समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ठाकुर भानुप्रताप सिंह(राष्ट्रीय अध्यक्ष)भारतीय किसान यूनियन(भानु) ने तथा संचालन राजीव नागर(जिलाध्यक्ष)गौतमबुद्ध नगर ने किया।बैठक में ठा0 ओमबीर सिंह, विकाश गुर्जर,धीरज वशिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा वत्स युवा प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश आशीष भारद्वाज(नगर अध्यक्ष)जहाँगीरपुर, धीरज वशिष्ठ, आशिफ कुरेशी, सुमित प्रधान, विजय चौधरी, मानवेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, राहुल शर्मा, शीलू शर्मा,राजकुमार प्रधान,प्रेमसिंह भाटी,सतीश कसाना,चेतन शर्मा,धर्मपाल(गोलू), रेशमा राणा,नरेन्द्र प्रधान आदि लोगों ने अपने विचार रखे। — साभार : कृष्णा वत्स