गौर सिटी 1 : कोरोना के टाईम भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया स्वतन्त्रा दिवस

  • गौर सिटी 1 के छठे एवेन्यू मे स्वतन्त्रा दिवस को ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए मनाया गया7

सुबह 9 बजे किड्स पार्क मे सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा झन्डा रोहन किया गया जिसमें समाजिक दूरी और मास्क का धयान रखा गया। सोसायटी के कुछ गार्ड्स एवम् कुछ नागरिक भी उपस्थित हुए। साथ ही साथ ही निवासीयो को उनकी बालकनी से झन्डा रोहन देखा.

सके साथ बच्चो को देश भक्ति पर ड्रॉइंग करने को दी गयी , कोरोना को धयान मे रखते हूए सबकी लोबी मे ड्रॉइंग शीट रख दी गयी और बच्चो ने घर पर कलर करके वॉलंटियर टीम को शीट वापिस कर दी। ड्रॉइंग क्रिया मे करीब 50 बच्चो ने भाग लिया.  3 सुन्दर ड्रॉइंग बनाने वाले बच्चो को उनके घर जा कर वॉलंटियर टीम द्वारा प्राइज़ दिया गया
ड्रॉइंग मे(3 से 5 वर्ष)
प्रथम- समर्थ
द्वितीय- अमायरा गुप्ता
तृतीय- आरना सिंह

7 से 10 वर्ष
प्रथम – विराट चौधरी
द्वितीय- कबीर
तृतीया- आद्विक अग्रवाल

11 से 13 वर्ष

प्रथम -दिशीखा अधीकारी
द्वितीय- आस्था गुप्ता

कोन्सोलेसन प्राइज़- आराध्या

रहे

साथ ही साथ बच्चो ने ऑनलाइन ज़ूम ऐप्प पर 2 घन्टे रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तूत किया,देश भक्ति कविता गायी और देश भक्ति गानो पर नृत्य किया एवम् संगीत प्रस्तुत किया।
देश के नाम सन्देश दिया

जिसमे से सभी बच्चो के मनोबल को बढाने हेतू बच्चो को इनाम भी दिया गया

एवेन्यू के मेन गेट के साथ, सभी 8 लोबीज(टॉवर) को तिरंगे के रंगो से सजाया गया।

वॉलंटीर्स टीम के सदस्य अमित शर्मा एवम् अनीता प्रजापति ने बताया की कोरोना की वजह से इस साल बडा आयोजन नहीं हो पा रहा है इसलिये उसी उत्साह के साथ स्वतन्त्रा दिवस ऑनलाइन मनाया गया

टीम मे,अमित शर्मा ,अनिता प्रजापति, रक्षित सिंह ,रंजीत सिंह,रवि किशोर,गौरव मित्तल,अनिता सिंह,सरोज शर्मा,सुजाता मेहता,अमित मान,सौरभ सिंह आदि लोग रहे ।

यह भी देखे:-

होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर पुलिस ने शांति समिति की बैठक
लुकसर जेल में बन्द बंदियों को रोटरी क्लब ने कंबल प्रदान किए
वोकल फॉर लोकल :प्रधानमंत्री शनिवार को पहले 'भारत खिलौना मेला' का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
शिक्षक ही हैं राष्ट्र और बच्चों के भविष्य के निर्माता:धीरेंद्र सिंह विधायक
बिलासपुर में अन्न महोत्सव दिवस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत मनाया गया 
सीतापुर: लगातार तीसरे दिन ईडी की टीम ने जेल में आजम खां से पूछताछ की
हुकुम सिंह भारती बने बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष
ग्रेनो वेस्ट में जल्द बनेगा प्राधिकरण का दूसरा दफ्तर, शिकायतें जल्द होंगी हल, जल्द खुल सकता है आधार ...
ग्रेनो प्राधिकरण ने चलाया वॉक टू डस्टबिन अभियान
निकाय चुनाव : बिना इजाजत किया जा रहा था प्रचार , पुलिस ने कराया बंद
रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए सीईओ ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात
बिजली करेंट के झटके ने ली जान
महिला शक्ति सामाजिक समिति ने महिला बंदियों के साथ मनाई होली
बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन 
Facebook डाउन होने से जुकरबर्ग को 52,183 करोड़ रुपये का नुकसान, गवांई ये रैकिंग
सभासदों ने किया वहिष्कार, विधायक ने किया लोकार्पण