ग्रेटर नोएडा के स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा  , देखें झलकियाँ

ग्रेटर नोएडा : आज शहर व आस-पास स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया . नॉलेज पार्क में स्थित कॉलेज, विश्विद्यालय व  स्कूलों  में भी झंडारोहण किया गया . देखें झलकियां —


सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कालेज ग्रेटर नोएडा में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया .



जीसस एंड मेरी कान्वेंट स्कूल डेल्टा 3 ग्रेटर नोएडा में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. “हमारे देश का 74 वां स्वाधीनता दिवस आज जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण मे कोविड- 19 के रहते सरकार द्वारा निर्गत समस्त गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए विधिवत संम्पन हुआ। सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य महोदय रेव0 फा़दर रोजीमोन थामस द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। जिसमें विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सि0 रुबीना व सि0 सोफी़ और कुछ अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए भाषण में देश के वीर सपूतों को नमन किया तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा निर्गत संदेश से उपस्थित सभी को अवगत कराया गया। तत्पश्चात दो छात्राओं द्वारा मनमोहक एकल नृत्य भी
प्रस्तुत किया गया। समारोह के अंत में एक अध्यापिका द्वारा सभी उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया गया।”



Flag Hoisting at Aster Public School Knowledge Park-5 by Divyansh Joshi (India U-19) and Sandeep Singh (Ranji Trophy Player)


आज शारदा विश्वविधालय में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया | कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष  केवल शारदा परिसर में रहने वाले डॉक्टर, अधिकारी, सहयोगी स्टाफ तथा आसपास रहने वाले विश्वविधालय के अधिकारीयों को ही आमंत्रित किया गया था | अन्य सभी के लिए ऑनलाइन / वर्चुअल तौर पर अपने घर से शारदा विश्वविधालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने का इंतज़ाम किया गया था | एक दिन पूर्व ईमेल के जरिये सभी के साथ लिंक साझा किया गया था जिसके फलस्वरूप आज हज़ारों शारदा समूह के लोग देश के इस पवित्र समारोह में शामिल हो सके|
इस अवसर पर शारदा विश्वविधालय के  प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की भले ही कोरोना ने सभी का नुकसान किया हो, चाहे वो विद्यार्थी हों, शिक्षक, व्यापारी, अन्य नौकरी पेशा इत्यादि | हमारा देश भारत विविधता एवं सहिष्णुता का देश है, अतः हमें इस महामारी के दौर को अपने लिए अवसर में तब्दील करना होगा| इस कार्य में डॉक्टर, प्रोफेसर, शोधार्थी सहित सभी लोग अपने अनुसार योगदान कर सकते हैं | शारदा विश्वविधालय ने भी इस साल सौ विधार्थियों को इनोवेशन (नवपरिवर्तन) वाले विचारों को सौ प्रतिशत स्कालरशिप देने का निर्णय लिया है | शारदा हॉस्पिटल को कोविद 19 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ आशुतोष निरंजन को बधाई दिया|
कार्यक्रम को शारदा विश्वविधालय के वाईस चांसलर डॉ सीबाराम खारा ने सभी को खुद से बेहतरी के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आह्वाहन किया तथा जल्दी ही विश्वविधालय को सामान्य रूप से कार्य करने का उम्मीद जाहिर किया | डायरेक्टर आर डी सहाय, रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, डीन डॉ राव, डॉ निरुपमा गुप्ता सहित विश्वविधालय के अन्य अधिकारीयों ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया |



आईआईएमटी कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस – ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। 74 वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर कॉलेज के फैकल्टी मैम्बर्स सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। सभी लोगों ने इस अवसर पर देश भक्ति के मंगल गीत गा कर अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। 15 अगस्त के अवसर पर डॉयरेक्टर संजय पचोरी ने कहा कि हमें अपने फ्रीडम फाइटरों को नहीं भूलना चाहिए। इन लोगों की वजह से हमें अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति मिली। वहीं पॉलीटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार ने कहा कि हमें इंडिपेंडेंट और डिपेंडेंट के महत्व को समझना होगा। जो लोग इन बातों को समझते है वो ही लोग जमीन से जुड़े हुए हैं। दूसरी तरफ डॉ एसएन मिश्रा ने कहा कि हम सभी को  अपने नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। नैतिक मूल्यों से एक बार फिर देश सोने को चिड़िया कहलाएगा। इस मौके पर मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. राहुल गोयल ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण के समय डॉ एसएन मिश्रा, एचआर हैड अजय पुरी, डॉ नवीन, महेंद्र शर्मा, गुरविंदर सिंह, डॉ विभा सिंह, चीफ हॉस्टल वॉर्डन डी.एन त्रिपाठी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



ईशान इंस्टिट्यूट  में तिरंगा फहराकर  वृक्षारोपण किया गया .

यह भी देखे:-

पार्कों में जल्द दिखेंगे प्लास्टिक वेस्ट से बने बेंच व ट्री गार्ड
प्रवीण भारतीय को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था(लंदन) के द्वारा सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
आनंदोधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन साल प्रथम वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन करने जा रहा है..
ट्रेक्टर पर सवार होकर डीएमआईसी के किसान पहुंचे कलक्ट्रेट, किया प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग, पढ़ें ...
सभी तरह के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं-सीईओ
दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव
बिलासपुर नगर पंचायत ने  कस्बे में  कराया सैनिटाइजेशन,लोगो से कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करने की अपील...
विकास के रथ का पहिया बनेगा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा : धीरेन्द्र सिंह 
देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार हुए सम्म्मानित
देखें LIVE ,  सम्राट मिहिर भोज जी की प्रतिमा का अनावरण व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का उद्घाटन करते मु...
हिन्दू युवा वाहिनी ने किया ग्रेनो मण्डल टीम का गठन
एनटीपीसी परिसर में लापता डीजीएम का शव तालाब नुमा कूलिंग टावर से मिला
जेवर एयरपोर्ट की तर्ज पर पारदर्शी तरीके से किसानों को वितरित किया जायेगा मुआवजा : धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के सहयोग से सौंपा गया मोक्षधाम को वाहन
नरेंद्र गिरि मौत मामला: सीबीआई की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया, आज होगी पूछताछ