जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं  दीं ,  कलक्ट्रेट में किया झंडारोहण  

  • जनपद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस परंपरागत हर्षोल्लास के साथ जनपद में हुआ आयोजित
  • मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में संपन्न 
  • जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निर्धारित समय पर झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में लिया गया भाग
  • वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया सुनिश्चित
  • इस अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा 10 कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए किया गया सम्मान

आजादी का राष्ट्रीय पर्व आज जनपद में बहुत ही परंपरागत ढंग, हर्षोल्लास एवं सादगी के साथ आयोजित किया गया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला अधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण में संपन्न हुआ। यहां पर जिला अधिकारी के द्वारा निर्धारित समय पर झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। इसके उपरांत कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। यहां पर जिला अधिकारी के द्वारा कोविड-19 महामारी के अंतर्गत अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले तथा कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने वाले 10 कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जन सामान्य तथा जनपद वासियों को आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की और कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही गर्व का दिन है। आज उन देश के अमर शहीदों जिनके अपार बलिदान से आज हम स्वतंत्र भारत में आजादी का पर्व एवं 74वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं उनको मैं हृदय से नमन करता हूं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस महत्वपूर्ण मौके पर हम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाज के प्रत्येक नागरिक को हमारे अमर शहीदों ने देश के विकास के लिए जो सपने संजोये थे उनका गहराई से मंथन करते हुए आज तक संकल्पित होकर उन्हें साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और सभी अधिकारी कर्मचारियों को तथा समाज के प्रत्येक नागरिक को देश की आजादी को अक्षुण बनाने के लिए निरंतर अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करने का संकल्प लेना ही आज के पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने कहां की स्वतंत्र देश में राजनीतिक स्वतंत्रता हमें प्राप्त हो गई है परंतु आगे अभी सामाजिक एवं आर्थिक स्वतंत्रता के लिए कार्य करने पर बल देना होगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हम सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं समाज के प्रत्येक नागरिक को कृत संकल्पित होकर इसके लिए आगे बढ़कर कार्य करना होगा जिससे देश में राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक स्वतंत्रता भी जन सामान्य को प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इसकी मजबूती आगे भी बनी रहे इसके लिए भी आज संकल्पित होकर सभी नागरिकों को देश के प्रति एकता अखंडता की भावना जागृत करने के लिए निरंतर कार्य करना होगा। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के अमर शहीदों को सच्चा नमन तभी संभव होगा जब हम सभी अपने जीवन में वह कार्य करें जो हम दूसरे से अपेक्षा रखते हो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा 10 कोरोना योद्धाओं को कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने पर आज स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में हमारे प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा रात दिन ड्यूटी पर तैनात रहते हुए कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए और उसके बाद ठीक होने के उपरांत फिर अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। वास्तव में भारत की सीमा पर कार्य कर रहे हमारे वीरों के बलिदान से कम बलिदान नहीं है, जिन्हें आज कोरोना योद्धाओं के रूप में जिला अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया उसमें डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह, आयुष्मान भारत के डॉक्टर अजय, सुशील सामुदायिक केंद्र दादरी, तिजू थॉमस स्टाफ नर्स जिला अस्पताल, विवेक कटियार स्टाफ नर्स जिला अस्पताल, सुशील कुमार सफाई कर्मचारी बिसरख अस्पताल, कृष्णकांत वाहन चालक सीएमओ कार्यालय तथा सबसे पुराने कोरोना योद्धा श्रीमती पूजा चनौर, अश्वनी कुमार चनौर एवं हरिराज शर्मा सम्मिलित हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय प्रशासन दिवाकर सिंह भूमि अर्जन बलराम सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह डिप्टी कलेक्टर संजय मिश्रा अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भाग लिया गया।

यह भी देखे:-

भारत की अफसर बिटिया, जिसने इमरान को मुंहतोड़ जवाब दिया
मोक्षधाम में रोटरी  क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने पौधा रोपण किया
हनुमंत कथा में रैदास की कथा का वर्णन, कथावाचक कौशल जी महाराज बोले , मन चंगा तो कठौती में गंगा
छात्रों ने ली सच्चाई के मार्ग पर चलकर देश हित मे कार्य करने की शपथ
एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
अन्ना आंदोलन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कई हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
राष्ट्रीय लोक अदालत में 476896 वादों का हुआ निस्तारण- जिला जज
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ;  सेक्टर तीन के पार्कों को दुरुस्त करने के निर्देश
कॉलेजों में सभी छात्रों का किया जाए स्वास्थ्य बीमा योजना: अभाविप ग्रेटर नोएडा
गुर्जरों का सम्पूर्ण इतिहास पुस्तक खंड 1 का अनावरण
लूट का खुलासा होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस का फूलमालाओं से किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: बिना अनुमति होर्डिंग व यूनिपोल लगाने पर लगेगा भारी जुर्माना
चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर बैठक,  27 अक्टूबर को होगी कलम दावत  की पूजा
लॉयड्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
नरेन्द्र भाटी डाढ़ा ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन, क्षेत्रवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
आतंकी मॉड्यूल: ओसामा का चाचा प्रयागराज से गिरफ्तार, जीशान और आमिर के ब्रेनवॉश करने का आरोप