कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के मौत का मामला, फिल्मसिटी नोएडा में चैनल के दफ्तर के बाहर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन..
राजीव त्यागी की मौत मामला… चैनल दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
यूपी यूथ कांग्रेस ने नोएडा फ़िल्म सिटी स्थित आज तक न्यूज़ चैनल के कर्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस ने माँग की है कि समाज में नफ़रत बढ़ाने, हिंसा भड़काने वाली टीवी डिबेट बंद होनी चाहिए।सकारात्मक और रचनात्मक डिबेट हो जो देश और संविधान को मजबूत बनाये।
इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा “याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष महाभीषण होगा”
गोदी मीडिया आजतक जैसे चैनलों व अन्य चैनलों पर भी भा०ज०पा द्वारा प्रायोजित एंकरों द्वारा राष्ट्रवाद के नाम पर धर्म के नाम पर नामी गिरामी समाचार चैनल संबित पात्रा जैसे लोगों को बैठाकर ज़हरीली बातों का समर्थन करते हैं और खुद सत्ता की भाषा में संचालक की भूमिका निभाते हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।