आबकारी विभाग व पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
सुहास एल.वाई. के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुध नगर के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु निरंतर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 13.08.2020 की प्रातः, राहुल सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 7 एवं दादरी थाना के अजायब पुर चौकी प्रभारी राकेश बाबू की संयुक्त टीम द्वारा दादरी थाना के Xu 3 मकान नंबर A 277 पे छापेमारी कर दबिश की कार्यवाही की गई।दबिश के दौरान एक वाहन क्विड कार रजि संख्या HR29A5329, से 24 पेटी(1080 क्वार्टर) अवैध देसी शराब बिना लैबल QR/BAR कोड, 91 बारकोड,1825QR कोड 2677 लेबल मिस इंडिया, 20 खाली क्वार्टर, 2 टेप के रोल बरामद हुए। छापेमेरी के दौरान अभियुक्त फरार हो गए। फरार अभियुक्त बबलू पुत्र जगदीश, विकास नागर, मोहन सिंह,सुनील,वाहन स्वामी महेश कुमार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और IPC की सुसंगत धारा के तहत थाना दादरी में अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई अवैध शराब की बिक्री को लेकर सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।