संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पति हिरासत में, पूछताछ कर रही है पुलिस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सस्टेलर जीवन सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति से हिरासत में लेकर पुलिस की पूछताछ जारी।
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के स्टेलर जीवन अपार्टमेंट के 1408 में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि रात्रि 2.30 बजे के करीब थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली की स्टेलर जीवन में रहने वाली एक महिला ने हार्पिक पी लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। यह सूचना खुद मृतका के पति ने दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनीष चौहान और उनकी टीम ने पाया कि 38 वर्षीया मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं। महिला की लगभग 6 वर्ष पहले शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि आशंका है कि कहीं महिला की हत्या तो नहीं की गई है। पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि मृतका का पति जेवर टप्पल के पास वेर गांव का रहने वाला है। 6 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी। उसके 5 वर्ष तथा 4 वर्ष आयु के दो पुत्र भी हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या या आत्महत्या दोनों ही कोणों से जांच कर रही है। डीसीपी का कहना था कि अगर मृतका के मायके वाले मुकदमा दर्ज कराएंगे तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच करेगी।