सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा में, कल करेंगे  कोविड अस्पताल का उद्घाटन 

ग्रेटर नोएडा

-कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
-ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस वालो का कोरोना टेस्ट भी किया गया

जिले का सबसे बडे 420 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार को सुबह साढ़े नौ करेगे। इसके लिए शुक्रवार को शाम मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां वे कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके बाद वहीं से वह गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान किया। सीएम योगी के दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। नोएडा में धारा-144 लगा दी गई है। इसके साथ ही ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी है।इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात रहने वाले 15 गजेटेड ऑफिसर और 700 कॉन्स्टेबल का कोरोना टेस्ट भी किया गया है।

पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने बताया कि नोएडा सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 420 बेड के कोविड अस्पताल जो टाटा कंपनी एवं बिल्स गेट कंपनी के सहयोग से तैयार किया है उसका निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ले चुके है। सीएम इस अस्पताल का उदघाटन शनिवार को सुबह साढ़े नौ करेगे। अस्पताल लेवल-1, 2 व 3 श्रेणी का है। यहां सामान्य और गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा मिलेगी।

सीएम योगी कोविड अस्पताल का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री करीब 10:30 बजे सेक्टर-128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे। आज ग्रेटर नोएडा पाहुचने के बाद मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे के मद्देनजर पहले यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने एक आदेश में कहा कि मुख्यमंत्री के जिले के दौरे और धारा-144 के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए मैं आदेश देता हूं कि 7 और 8 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन कैमरों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा। ड्यूटी पर तैनात रहने वाले 15 गजेटेड ऑफिसर और 700 कॉन्स्टेबल का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है।

यह भी देखे:-

एसीईओ ने अस्तौली लैंडफिल साइट का लिया जायजा, एप्रोच रोड शीघ्र बनाने के निर्देश
भ्रष्टाचार में 6 % विभाग पर गिरी गाज, ग्रेनो प्राधिकरण के दो प्रबंधक बर्खास्त ए के खिलाफ अनुशासनात्म...
कश्मीर में टारगेट किलिंग : आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह का मंथन, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ ...
दो ठेकेदारों पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया दो लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा: नेह नीड़ फाउंडेशन मेरठ उठायेगा ग्रेटर नोएडा के सात बच्चों की आवासीय शिक्षा का खर्च
गौतमबुद्ध नगर निकाय चुनाव : किस पार्टी के प्रत्याशी ने किसको कितने मतों से किया परास्त
दहशत : बंदर का आतंक जारी , डॉक्टर को बनाया शिकार
एक और कौशल विकास केंद्र तैयार, जल्द होगा शुरू
एलजी कंपनी में संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया
सभी तरह के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं-सीईओ
ग्रेनोवासियों को दिवाली पर मिल जाएगा स्मार्ट एलईडी लाइट का तोहफा
रेनुयल एनर्जी एक्सपो में सीईओ ने खींचा ग्रेनो के विकास का खाका, शहर में जल्द लगेगा दो मेगावाट का सौ...
फर्जी बिजली का कनेक्शन जारी होने से बुजुर्ग परेशान, विभाग बेपरवाह
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घूस लेता हुआ चपरासी कैमरे में कैद
जी. एल. बजाज में छात्रों को मेंटल फिटनेस के प्रति किया गया जागरूक
जमीन कब्जा लेने गई प्रशासन की टीम पर हमला, पढ़ें पूरी खबर