एसएसपी लव कुमार समेत गौतमबुद्ध नगर के इन पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह देकर करेंगे सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी सुलखान सिंह प्रदेश के 104 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित करेंगे।
इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नोएडा राजीव नारायण मिश्र को भी प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में तैनात इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल तेजपाल सिंह, कांस्टेबल वरुण वीर सिंह को भी प्रसंशा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में तैनात इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान और गौतमबुद्ध नगर में ही तैनात आरआइ विजय कुमार सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा।
मालूम हो कि इस दौरान 50 अराजपत्रित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और 200 अराजपत्रित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा।