सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने की सीबीआई जाँच की सिफारिश
बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. आज सुबह सुशांत के पिता के.के. सिंह ने मुख्यंमंत्री नितीश कुमार से बात कर औ सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद सीएम नितीश कुमार ने उनकी मांग मानते हुए सीबीआई जांच कराने का फैसला कर लिया है। ,एक निजी चैनल ने बात करते हुए सीएम नितीश कुमार ने कहा उन्होंने पहले ही कहा था अगर परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। सीएम नितीश ने कहा आज शाम तक सीबीआई इन्क्वायरी के लिए अनुशंसा कर दी जाएगी। कागजी कार्यवाही कर रही है। नितीश कुमार ने कहा बिहार से गई पुलिस की टीम को मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही थी। उनके एक आईपीएस अधिकारी को क्वारंटाइन कर होम अरेस्ट कर दिया गया है।