श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा चाँदी की ईट करेगी भेंट भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में
ग्रेटर नोएडा : आज ठाकुर द्वारा मन्दिर में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के सदस्यों के साथ गोस्वामी सुशील जी महाराज मुख्य संस्थापक व आनंद भाटी अध्यक्ष की आध्यक्षता में एक बैठक भव्य दीपोत्सव संकल्प 500 सो वर्ष के हिन्दू समाज के संघर्ष का सफल परिणाम राम लला की पुनः अयोध्या में एक भव्य मंदिर के उपलक्ष्य में 5 अगस्त को सामाजिक दूरी के साथ 5001 दीपक जलाए जाएंगे। रामलीला मैदान बिरौंडा ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई 1 में भव्य उत्सव मानने का फैसला लिया गया है। कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की तरफ से अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एक किलो चांदी की ईंट भेंट की जाएगी और ग्रेटर नोएडा में घर- घर दीप जलाए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज, एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, बालकिशन सफीपुर , आनंद भाटी अध्य,क्ष ममता तिवारी महासचिव, अजय नागर कोषाध्यक्ष, सुशील नागर, मीडिया प्रभारी चैनपाल प्रधान, महेश शर्मा बदौली , पवन नागर, विमलेश रावल एडवोकेट, राहुल मिश्रा आदि सदस्य मौजूद थे.