निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा, एक युवक की मौत
ग्रेटर नोएडा- निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा,छज्जे में दबकर एक युवक की हुई मौत दूसरा घायल, छज्जे के नीचे युवक कर रहा था वेल्डिंग का काम, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बीटा 2 थाना क्षेत्र के एनटीपीसी सोसाइटी की घटना ।
पुलिस द्वारा जारी बयान – आज दिनांक 30.7.2020 को डेल्टा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि NTPC सोसा0 मे मकान न0 जी ए 67 NTPC हाउसिंग सोसा0 मे मकान की गुम्टी मे वेल्डिंग का कार्य करते समय गुम्टी का छज्जा गिर जाने के कारण 02 व्यक्ति 1. क्यूम पुत्र अब्दुल 2. नंद किशोर महतो पुत्र विसम्बर महतो दब गये है। जिस पर थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनो व्यक्तियो को निकाल कर तुरंत उपचार हेतु प्रोमेक्स अस्पताल ग्रे0 नौ0 मे भर्ती कराया गया जहां पर क्यूम उपरोक्त को डाक्टरो द्वारा मृत घोषित किया गया। एवं दूसरे व्यक्ति नंद किसोर उपरोक्त का उपचार किया जा रहा है। मृतक के संबंध में पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है।