नोएडा सेक्टर – 20 पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर वाहन चोर , पांच कारे बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गश्त के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच कारें बरामद की हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकले गोल चक्कर चैकी प्रभारी पटनीश यादव व अट्टा चैकी प्रभारी धर्मेश शर्मा ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-14ए के पास से सोनू उर्फ टाॅम, कपिल पुत्र करमवीर व इरफान पुत्र मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गयी चार सेन्ट्रो कार व एक स्विफ्ट कार बरामद किया है। एसपी ने बताया कि इनके दो साथी मुस्तकीम प्रधान व इकबाल पोठी फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।