देह व्यापार के आरोप में कॉलगर्ल सहित सात गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अनैतिक रूप से देह व्यापार करने के मामले में एक कालगर्ल, सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कल सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि 15ए के पास एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने पुलिस से शिकायत की कि सेक्टर-15ए में स्थित रेस्त्रा के बाहर एक कार में तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
एसपी ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि महिला काॅल गर्ल है। वह पैसे लेकर अनैतिक रूप से देह व्यापार करती है। पुलिस को यह भी पता चला कि देवेंद्र नाम का दलाल गोपाल व जसप्रीत नामक सप्लायरों से काॅल गर्लो को लाकर ग्राहकों को परोसता है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि महिला को जितेन्दर उर्फ जीतू, शुभम गुप्ता व स्वप्न नंदन उर्फ सोपन आठ हजार रूपए में तय करके शनिवार की रात को लाये थे। इन लोगों ने उसके साथ बारी-बारी शारीरिक संबंध बनाया। पैसे को लेकर महिला व तीनों ग्राहकों में विवाद हो गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर ग्राहक जितेन्दर, शुभम गुप्ता व स्वप्न नंदन, सप्लायर देवेंदर शर्मा, गोपाल व जसप्रीत तथा काॅलगर्ल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संगठित रूप से देह व्यापार का अड्डा चलाते हैं।