महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध पर महिला शक्ति उत्थान मंडल ने ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा : महिला शक्ति उत्थान मंडल की सदस्यो ने विधायक धीरेन्द्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।
संस्था ने कहा है मुख्यमंत्री के कड़े रूख व फैसलो के बावजूद भी महिलाओ के प्रति बढते अपराधो पर अंकुश लगने के बजाय हर जगह व हर स्तर पर छेड़छाड़ से लेकर रेप और हत्या जैसे भयानक अपराध बढ़ते जा रहे है। इसकी मुख्य वजह शुरू मे छेड़खानी जैसे मामलो का दर्ज होकर कार्यवाई न होना है। इससे अपराधी स्वछंद होकर गंभीर घटना को अंजाम देते है बाद मे अपराधी पकड़ भी जाते है लेकिन लापरवाही के वजह से उन जिम्मेदार अधिकारियो पर कोई कार्यवाई नही होती ।
अतः अगर इस तरह की बात साबित होती है कि शुरुआती छेड़छाड़, परेशान करने जैसी शिकायत दर्ज कराने पर भी कार्रवाई नही की गई जिससे ऐसी वारदात घटी जैसा बलिया मे छात्रा के साथ हृदय विदारक घटना मे हुआ कई महीनो से आरोपी बच्ची को परेशान कर रहे थे लेकिन शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही होने पर स्कूल जाना बंद करना पड़ा एक महीने बाद स्कूल जाने पर निर्ममता से हत्या कर दी गई । तो लापरवाही बरतने के आरोपी अधिकारियो को भी बराबर का अभियुक्त बनाया जाये तभी शायद पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझ पाये।और अपराधियो मे खौफ और वारदातो पर लगाम लगाई जा सके।
ज्ञापन देने वालो मे शीतल गोयल,सुनीता जेटली,पिंकी त्रिपाठी,सुशीला गड़ोदिया, मीना वंसल,सुजाता सिन्हा, कुसुम प्रजापति,गुड्डी वर्मा, नीरू वालिया,सुनीता तिवारी,मनीषा सन्तोष देवी शामिल रहीं।