रोटरी क्लब द्वारा डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन
ग्रेटर नोएडा :रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने S S A डेंटल क्लीनिक अल्फा 1 के सहयोग से डेंटल चैकप कैम्प का आयोजन कीया जिसमे दाँतो की निःशुल्क जाँच की गई ।
शहर के जरूरत मन्द लोगो के साथ साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी कैम्प का लाभ लियाऔर अपने दांतों की जांच कराई ।
SSA क्लिनिक के डॉक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि आजकल के खान पान से दांतों में बीमारी होने के चांस ज्यादा हो रहे है इन बीमारियों से बचने के लिए नियमत रूप से दांतों की सफाई करनी चाहिए सुबह को मंजन (ब्रश) शाम को खाना खाने के बाद ब्रश जरूर करना चाहिए समय समय पर दातो का चैकप कराते रहना चाहिये ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल सेकेट्री डॉ के के शर्मा अमित राठी कपिल गुप्ता एम एल गुप्ता बी एम गोयल परवीन गर्ग विजेंद्र भाटी मुकुल गोयल अशोक अग्रवाल विनय गुप्ता जितेंद्र चौहान सीए सालिन पौद्दार राकेश गोयल पवन गोयल आदि रोटेरियन उपस्थित रहे।